
एनआईटी- ट्रिपल आईटी सीएसएबी: 7464 खाली सीटों के लिए होगी काउंसलिंग
कोटा.जोसा काउंसलिंग के बाद 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी, 28 जीएफ टीआई की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य होगी। सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी की 3334, ट्रिपलआईटी की 1466, जीएफ टीआई की 2664 सीटों समेत कुल 7464 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जा रही है।
इन खाली रही सीटों में जेण्डर न्यूट्रल पूल से 6677 एवं फ ीमेल पूल से 787 सीटें शामिल हैं। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी भरकर 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, कैटेगिरी सर्टिफि केट स्केन कर अपलोड कर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फ़ीस सामान्य व ओबीसी के लिए 36500 एवं एससी एसटी के लिए 16500 रखी गई है।
साथ ही, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान या तो रिपोर्टिंग कर सीट विड्रॉअल करवा ली या फि र सीट मिलने पर असेप्टेंस फ ीस जमा कर रिपोर्ट ही नहीं किया। उन्हें कोई भी पार्टिसिपेशन फीस जमा नहीं करवानी है। ऐसे विद्यार्थियों को केवल काउंसलिंग प्रोसेसिंग फीस 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। सभी विद्यार्थियों को काउंसलिंग फीस का भुगतान एसबीआई-एमओपीएस के माध्यम से करना होगा।
Published on:
24 Jul 2019 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
