देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा करवाई गयी स्पेशल काउंसलिंग के अंतिम राउण्ड का सीट आवंटन के पश्यात स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग का समय आज तक का दिया गया है। स्टूडेंट्स अपने मिले कॉलेज में हज़ारो की संख्या में फिजिकल रिपोर्टिंग करते दिखाई दे रहे है।
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा करवाई गयी स्पेशल काउंसलिंग के अंतिम राउण्ड का सीट आवंटन के पश्यात स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग का समय आज तक का दिया गया है। स्टूडेंट्स अपने मिले कॉलेज में हज़ारो की संख्या में फिजिकल रिपोर्टिंग करते दिखाई दे रहे है।
एनआईसी से मैसेज कर स्टूडेंट्स को किया सूचित
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों के पास यह एनआईटी ट्रिपलआईटी में प्रवेश का अंतिम अवसर है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने आवंटित एनआईटी- ट्रिपलआईटी की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी अवश्य देख लेवे। साथ ही कुछ कॉलेजो की वेबसाइट पर फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां 9 नवंबर के बाद की दी गयी है।अतः स्टूडेंट्स को अपने मिले कॉलेज की वेबसाइट पर दी गयी तिथियों के अनुसार ही रिपोर्ट करना चाहिए। हलाकि एनआईसी द्वारा सभी स्टूडेंट्स को एसएमएस द्वारा 9 नवंबर तक फिजिकल रेपोरिटंग करने के लिए सूचित भी किया है। ऐसे स्टूडेंट्स जो दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में अपनी मिली सीट छोड़कर यदि रिपोर्ट नहीं करते है तो उसे कोई फीस का रिर्फड नहीं दिया जाएगा।