21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NIT-TripleIT CSAB Counselling : च्वाॅइस फिलिंग 29 अक्टूबर तक

90 कॉलेजों की 468 च्वाॅइस भरने का मौका  

less than 1 minute read
Google source verification
NIT-TripleIT CSAB Counselling : च्वाॅइस फिलिंग 29 अक्टूबर तक

NIT-TripleIT CSAB Counselling : च्वाॅइस फिलिंग 29 अक्टूबर तक

देश की एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 90 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली सीटों के लिए सीएसएबी की ओर से दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग प्रारम्भ हो चुकी है। स्टूडेंट्स 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर स्पेशल राउंड प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज च्वाॅइस फिलिंग की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है। पहला आवंटन 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 90 संस्थानों की कुल 8759 सीटें के लिए 468 कॉलेज ब्रांच च्वाॅइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है। इसमें 32 एनआईटी की 274 ब्रांच च्वाॅइसेज, 26 ट्रिपलआईटी की 76 ब्रांच च्वाॅइसेज व 31 जीएफटीआई की 118 ब्रांच च्वाॅइसेज शामिल हैं। स्पेशल राउण्ड काउन्सलिंग में वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउन्सलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद पर्शिअल प्रवेश फीस जमा कर दी है।

साथ ही, वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउन्सलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है। ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे। स्पेशल राउण्ड च्वाॅइस फिलिंग में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है। इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है। साथ ही, विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था। यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी।