कोटा

धर्मशालाओं में नहीं पार्किंग की व्यवस्था

आमजन व दुकानदार परेशान

less than 1 minute read
धर्मशालाओं में नहीं पार्किंग की व्यवस्था

कोटा. जिले के सांगोद शहर में धार्मिक, पारिवारिक एवं अन्य आयोजनों के लिए बनी धर्मशालाओं में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। धर्मशालाओं में आयोजनों के दौरान यहां आम रास्तों एवं सड़कों पर ही वाहनों की जमावड़ा लग जाता है। जिससे आसपास दुकानदारों के साथ राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी होती है। हालत यह है कि आयोजनों के हजारों रुपए किराया वसूलने के बाद भी धर्मशालाओं की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि यहां धार्मिक, पारिवारिक एवं अन्य आयोजनों के लिए शहर में बाजा मार्केट स्थित पुरानी धर्मशाला, काशीपुरी धर्मशाला पुरानी व इसी के सामने नवीन धर्मशाला में आए दिन आयोजन होते हैं। लेकिन तीनों ही जगह पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आयोजनों के दौरान यहां आने वाले लोगों के वाहन धर्मशालाओं के बाहर सड़कों पर ही खड़ा करते है। काशीपुरी धर्मशालाओं में आयोजन के दौरान तो मुख्य सड़क पर बार-बार जाम लगता है। दुकानदार मोनिल मंगल, पवन अग्रवाल आदि ने बताया कि बाजा मार्केट पुरानी धर्मशाला के सामने सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लेकिन प्रशासन भी सुध नहीं ले रहा। जिसका खामियाजा दुकानदारों एवं रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा परेशानी यहां
दुकानदारों ने बताया कि संकरी गली में संचालित धर्मशाला में आयोजन के दौरान आम रास्ते पर दुकानों के सामने बेतरतीब वाहन खड़े हो जाते हैं। कई बार तो वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि वाहन छोड़ पैदल निकलने में भी परेशानी होती है। दुकानों तक ग्राहकों को पहुंचने में भी दिक्कत आती है।

Published on:
20 Jun 2023 01:08 am
Also Read
View All

अगली खबर