
नयापुरा थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लि. की शाखा में चार लुटेरे बंदूक तानकर लगभग 8.10 करोड़ की लागत का 27 किलो सोना लूट ले गए। लेकिन पुलिस कुछ न कर सकी।

मणप्पुरम गुमानपुरा : यहां गार्ड फायनेंस कार्यालय में बाहर ताला लगाकर अंदर रहता है। बाहर पता किया तो सामने आया कि गार्ड के पास बंदूक नहीं है। जबकी एक दिन पहले ही इस फाइनेंस कम्पनी की नयापुरा शाखा में लूट हो चुकी है।

एसबीआई की चेस्ट ब्रांच : एसबीआई एरोड्राम स्थित चेस्ट ब्रांच पर एक गार्ड बाहर खड़ा होकर बाते कर रहा था। उससे बंदूक के बारे में पूछा तो कहा अंदर रखी है। बैंक अधिकारी से बात की तो कहा बंदूक पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां कोर्ड सिस्टम से लॉकर लॉक होते हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है।

पंजाब नेशनल बैंक : यहां सुरक्षा के नाम पर बाहर कोई गार्ड नजर नहीं आया। रात 8 बजे तक यहां शटर आधा डाउन कर कार्य किया जा रहा था।

एसबीआई स्माल स्केल इंडस्ट्री एरिया : इस ब्रांच में एक गार्ड रहता है जिसके हवाले बैंक व एटीएम दोनों है। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही रहता है। तीन घंटे सुरक्षा राम भरोसे रहती है।

आईसीआईसीआई बैंक : एरोड्राम चौराह स्थित बैंक में बंदूकधारी गार्ड नहीं है। रात 9 बजे के बाद गार्ड बैंक शाखा के बाहर केवल डंडा लेकर खड़ा रहता है। बैंक अधिकारी से बात की तो बताया कि यहां एक गार्ड सुबह और एक शाम को आता है।

बैंक, एटीएम व फाइनेंस कम्पनियों में सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। मंगलवार शाम से लेकर रात तक शहर में स्थित बैंक, एटीएम व फायनेंस कम्पनियों की सुरक्षा व्यवस्था को पत्रिका टीम ने जांचा तो केवल औपचारिकता ही नजर आई। कहीं गार्ड नहीं दिखे तो कहीं गार्ड के पास बंदूक ही नहीं थी। सुरक्षा के जो इंतजाम होने चाहिए वह भी नजर नहीं आए।