. सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना कई जगहों पर नोटा भी कमाल दिखा रहा है। मतदाताओं ने प्रत्याशियों को नकारते हुए जमकर नोटा पर बटन दबाया।
कोटा. सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना कई जगहों पर नोटा भी कमाल दिखा रहा है। मतदाताओं ने प्रत्याशियों को नकारते हुए जमकर नोटा पर बटन दबाया। नवें राउंड में कोटा दक्षिण में 9वें राउंड की मतगणना में कांग्रेस से राखी गौतम को 43745, भाजपा से संदीप शर्मा 42038 मत मिले।
उत्तर में भाजपा से प्रहलाद गुर्जर 42746, कांग्रेस से शांति कुमार धारीवाल 44557, सोहनलाल 115, भीम सिंह कुंतल 362, सैफुल्लाह 583 तरुण 219 योगेश कुमार शर्मा 207 मत मिले। कुल मत 88789 नोट मिलकर 88556आगे रहे।
गौरतलब है कि कोटा जिले में इस बात रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ है। पिछले चुनाव में जहां 75ण्52 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं इस बार 76ण्35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। कोटा दक्षिण के भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस की राखी गौतम के बीच चुनावी टक्कर है। लाडपुरा में भाजपा की कल्पना देवी और कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के बीच मुकाबला है। सांगोद में भाजपा के हीरालाल नागर और कांग्रेस के भानप्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। रामगंजमंडी में भाजपा के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया चुनावी रण में है। पीपल्दा से भाजपा के प्रेम गोचर और कांग्रेस के चेतन पटेल के बीच मुकाबला है।