
Nagaur latest hindi news
कोटा. अब आम आदमी को ई-मित्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सूचना एवं प्राद्यौगिकी विभाग जल्द ही शहर के सभी सरकारी विभाग, अस्पताल, यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में ई-मित्र प्लस लगाएगा। यह ई-मित्र प्लस एटीएम की तरह काम करेगा। इससे सरकार की तीन सौ योजनाओं का फायदा उठाया जा सकेगा। अक्सर विभाग को ई-मित्र पर मनमानी वसूली व अन्य काम नहीं होने की शिकायतें मिलती हैं। ई-मित्र प्लस के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यहां लगेंगे ई-मित्र प्लस
एमबीएस, जेकेलोन अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नगर निगम, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, राजस्थान तकनीकी विवि, कोटा विवि, वर्धमान महावीर खुला विवि, राजकीय महाविद्यालय, जेडीबी कॉलेज, कॉमस कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व जिले के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ई-मित्र प्लस लगाए जाएंगे।
ये मिलेगी सुविधा
ई-मित्र प्लस पर नि:शुल्क बिजली-पानी के बिल जमा करवा सकेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, नकल जमाबंदी समेत अन्य दस्तावेजों के प्रिंट मात्र दस रुपए में मिलेंगे। कॉलेजों में छात्र ऑनलाइन फीस व परिवहन विभाग में लर्निंग लाइसेंस की फीस जमा करवा सकेंगे। इसमें एटीएम व नकद राशि से कोई भी बिल जमा करवा सकेंगे। भामाशाह कार्ड, बच्चों के नाम जुड़वा सकेंगे। राजश्री व अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण भी मिलेगा
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सभी जगहों पर ई-मित्र प्लस लगाने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इसे चलाने का प्रशिक्षण देगा।
ई-मित्र मिस्त्री भी लगेंगे
विभाग की ओर से ई-मित्र प्लस पर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को लगाया जाएगा। उन्हें ई-मित्र मिस्त्री नाम दिया जाएगा। ई-मित्र मिस्त्री होने से आम आदमी को नकद राशि जमा कराने व अन्य कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनकी आईडी मेप होने के कारण फर्जीवाड़ा भी नहीं होगा।
जगह तलाश रहे
विभाग की ओर से शहर समेत जिले के 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ई-प्लस लगाने का प्रस्ताव मिला है। जिला कलक्टर से बात हो गई है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है।
डॉ. आर.के. लवानिया, सीएमएचओ, कोटा
सभी सरकारी विभाग, कॉलेज व अस्पतालों में जल्द ही ई-मित्र प्लस लगाए जाएंगे, ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्हें चक्कर लगाना नहीं पड़े। एक-दो दिन में मशीने आ जाएंगी।
धीरज कुमार, असिस्टेंड प्रोग्रामर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
Published on:
29 Jul 2018 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
