
नीट-यूजी 2022: गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 3131 से घटकर 2683 हुई
मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से राजस्थान स्टेट 85 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया गया। ब्रोशर में जारी की गई सीट मैट्रिक्स ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के होश उड़ा दिए हैं। सीट मैट्रिक्स के अनुसार, गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या 3131 से घटकर 2683 रह गई। गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या में यह कमी 448 सीटों की है, जो कि लगभग 15 प्रतिशत है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की संख्या में कमी के कारणों का विश्लेषण किया तो पता चला कि उदयपुर के प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सीट मैट्रिक्स में प्रदर्शित नहीं की गई। ऐसी संभावना है कि नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली ने इन गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों को वर्ष 2022 के लिए मान्यता प्रदान नहीं की गई है। इनमें गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर, अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उदयपुर, अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस राजसमंद, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उदयपुर की गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें सीट मैट्रिक्स में नहीं हैं।
नदारद गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की विस्तृत जानकारी
1. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर: 212
2. अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज उदयपुर: 127
3. अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज राजसमंद: 127
4. पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज उदयपुर: 127
- गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या में कमी: 593
नए संस्थान से बढ़ी सीटें
एक्सपर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (गवर्नमेंट-सोसायटी) की ओर से 4 नए मेडिकल कॉलेज धौलपुर, चित्तौड़गढ, श्रीगंगानगर, सिरोही में प्रारंभ कर दिए है। इन सभी मेडिकल संस्थानों में 35-35 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें उपलब्ध कराई गई हैं, अर्थात इन चारों संस्थानों में कुल मिलाकर 140 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध है। कुछ गवर्नमेंट एमबीबीएस संस्थानों में 1 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट बढ़ाई है तो कुछ में 1 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट घटाई भी गई है। कुल मिलाकर वर्ष 2022 में 4 नए मेडिकल संस्थानों के जुड़ने से तथा कुछ मेडिकल संस्थानों में थोड़े फेरबदल से कुल 145 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें बढ़ गई हैं।
काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल जारी
मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से 85 प्रतिशत स्टेट कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस वर्ष भी ऑनलाइन एप्लीकेशन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित विभिन्न चरणों की समय सीमा दी गई।
1. ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग, एप्लीकेशन-फीस-डिपोजिशन: 13 से 18 अक्टूबर
2. रजिस्ट्रेशन,चॉइस-फिलिंग एंड लॉकिंग: 22 से 27-अक्टूबर
3. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटिंग: 28 अक्टूबर4. सीट अलॉटमेंट: 31 अक्टूबर
5. रिपोर्टिंग व ज्वांइनिग: 1 से 4 नवंबर
6. काउंसलिंग राउंड-2 का आयोजन ऑफलाइन होगा। इसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
Published on:
13 Oct 2022 07:39 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
