18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

साइबर ठगों का नया पैंतरा : अश्लील वीडियो कॉल किया, डरा-धमका कर बुजुर्ग से ठगे 14.99 लाख रुपए

- कोटा साइबर थाना पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

Google source verification

कोटा. साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो दिखाकर बदनाम करने की बात कहकर 14.99 लाख रुपए ठग लिए। साइबर थाना पुलिस टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि बुजुर्ग ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसके व्हाटसएप नम्बर पर एक अज्ञात वीडियो कॉल आया था। रिसीव करने के बाद एक लडक़ी की अश्लील वीडियो दिखाई दी। इस पर कॉल काट दिया। बाद में 11 जनवरी को राहुल शर्मा ने व्हाटसएप पर एक वीडियो शॉट भेजा तथा कॉल कर कहा कि वह यूटूयब केयर से बोल रहा है। तुम्हारी आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह नहीं हटवाए तो तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो हटवाने के लिए उसने प्रथम बार में 25 हजार रुपए ले लिए। बाद में अन्य व्यक्तियों ने अलग.अलग नम्बरों से स्पेशल पुलिस अधिकारी बनकर एवं वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लडक़ी के आत्महत्या का प्रयास की फेक पिक्चर भेजकर बदनामी करने का दबाब बनाकर कुल 14 लाख 99 हजार 800 रुपए ठग लिए।
साइबर थाना प्रभारी व उप अधीक्षक कालूलाल वर्मा मय टीम ने अनुसंधान किया। अनुसंधान में आरोपी की लोकेशन भरतपुर के कामां में मिली। लोकेशन ट्रेस कर साइबर टीम ने अलवरए भरतपुरए हरियाणा के नूंह व मथुरा क्षेत्र में साइबर ठगी करने वाली गैंग को खोज निकाला। गैंग के एक गुर्गे भरतपुर के कामां निवासी कयूम मेव को गिरफ्तार कर लिया।

रुपए डालते ही तत्काल निकालते हैं

बुजुर्ग ने जिन बैंक एकाउन्ट में पैसा ट्रांसफर किया। उनकी ट्रांजेशन डिटेल, केवाईसी एवं अन्य जानकारी प्राप्त ली तो पता चला कि आरोपियों ने सभी बैंक एकाउंट ऑनलाइन खुलवाए थे। अधिकांश बैंक एकाउन्ट की केवाईसी नहीं थी। बैंक एकाउन्ट में रुपए डलने के तत्काल बाद एटीएम व पोस मशीनों के माध्यम से रुपए निकाल लेते थे। एटीएम एवं पोस मशीनें राजस्थान, उत्तर प्रदेश व हरियाणा राज्यों के समावर्ती क्षेत्र में मिली हैं।