12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल तक जहां था वीराना, वहां हो रहे धड़ल्ले से कब्जे, लेकिन सरकार की मंशा नही इसे मुक्त कराने की

सांगोद क्षेत्र में कल तक यहां वीराना था। कोई रहना तो दूर इस ओर आता तक नहीं था।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Sharma

Feb 03, 2018

kota

atikraman in sangod

सांगोद क्षेत्र में कल तक जहां वीराना था। कोई रहना तो दूर इस ओर आता तक नहीं था, लेकिन जब से हनुमानमंदिर की फिजां महकी है। लोगों की आवाजाही बढऩे लगी है। अब तो लोग यहां बसने की सोचने लगे हैं। तभी तो खाली पड़ी चरागाह की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने धड़ल्ले से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हरिपुरा रोड पर लोटाखेड़ा हनुमान मंदिर से सटी चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को स्थानीय प्रशासन अब भी नजरअंदाज कर रहा है। इसके चलते अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। हालांकि मामला सामने आने पर तहसील प्रशासन ने इक्के-दुक्के स्थानों से पत्थर जरूर हटवाए, लेकिन यह कोई ठोस कार्रवाई नहीं थी। ऐसे में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने की राज्य सरकार की मंशा सिरे नहीं चढ़ रही।

Read More : सरकारी पैसा है, जाए भाड़ में इनकी बला से....

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तहसील कार्यालय में ज्ञापन देकर हटवाने की मांग रखी। उल्लेखनीय है कि यहां लोटाखेड़ा मंदिर के पास करीब डेढ़ सौ बीघा चरागाह भूमि है। पहले यहां लोगों की आवाजाही नहीं थी। बीते दो सालों में जब से यहां मंदिर का विकास हुआ है, लोगों का आना-जाना भी इस क्षेत्र में बढ़ा है।

चहल-पहल बढऩे के साथ ही सडक़ से सटी भूमि पर अतिक्रमियों की निगाह पड़ी और प्रशासनिक ढिलाई का फायदे उठाते हुए क्षेत्र में सडक़ की दोनों साइडों में बड़े-बड़े भूखण्ड के लिए पत्थरों की लाईनिंग कर दी है। कई लोगों ने तो चूना डालकर बड़े-बड़े भूखण्ड पर कब्जा जमा लिया है तो कईयों ने दीवार बनाने के लिए पत्थर डालना शुरू कर दिया। सेवादल कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राकेश कुमावत ने बताया कि कई खेत मालिकों ने चरागाह जमीन पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया है।

Read More : खुशबू से महक उठी रामगजमंडी की कृषी मंडी, जानिए कैसे...

कुछ दिनों पूर्व मामला सामने आया तो तहसील प्रशासन ने यहां कार्रवाई की, लेकिन कुछ लोगों के पत्थर हटाकर कार्रवाई से पल्ला झाड़ लिया। ठोस कार्रवाई नहीं होने से अब भी यहां अतिक्रमण का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मामले को लेकर फिर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।