
Odiya Basti police lathi charge investigations started
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र स्थित अजय आहूजा नगर उडि़या बस्ती में किशोरी से दुष्कर्म व हत्या के बाद शनिवार रात लोगों के हंगामे पर पुलिस बर्बरता के मामले की एएसपी ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। उन्होंने अनन्तपुरा थाने से मामले का रिकॉर्ड तलब किया है। एसपी के निर्देश पर यह जांच शुरू की गई है।
घायल हुए थे कई लोग
बस्ती की 16 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध कर समप्रेषण गृह भिजवा दिया। बस्ती के लोगों व जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि पुलिस ने एक आरोपित को वारदात में शामिल होने के बावजद छोड़ दिया। उस युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बस्ती के लोगों ने शनिवार रात हंगामा कर दिया था। इस पर लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाए। इससे कई लोगों के चोट लगी।
पत्रिका की पहल पर लगा मेडिकल कैम्प
राजस्थान पत्रिका की पहल पर चिकित्सा विभाग की ओर से उड़िया बस्ती मेडिकल कैम्प लगाकर पुलिस लाठीचार्ज में घायल लोगों को इलाज मुहैया कराया गया। चिकित्सा शिविर में अधिकतर मरीज हार-पैर व पीठ में दर्द से संबंधित आए। बकौल चिकित्सक, लोगों का कहना था कि पुलिस ने उन पर डंडे बरसाए हैं। इससे उनके चोट लगी। वे चल फिर व काम भी नहीं कर पा रहे हैं।
पुलिस ने तैयार की नई कहानी
एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि शनिवार रात को बस्ती के लोग एक युवक के घर में घुस मारपीट व आगजनी को आमादा थे। सूचना पर आरकेपुरम् व अनंतपुरा थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा, युवक के भाई को जैसे-तैसे बचाया। लेकिन, कुछ लोगों ने पुलिस जीप को घेर लिया और पथराव किया। जीप के शीशे टूट गए, सीआई शौकत खान व उप निरीक्षक राम करण समेत कई पुलिस कर्मियों के चोटें लगी। इस पर पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा। पहले पुलिस ने कुछ लोगों को शांतिभंग में पकड़ा। बाद में दो मुकदमे दर्ज हुए। पथराव करने वाले 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
थाने से मांगा रिकॉर्ड
पत्रिका डॉट कॉम पर उड़िया बस्ती में पुलिस प्रताड़ना के मामले में एसपी अंशुमान भौमिया ने एएसपी को मामले की जांच सौंपी है। एएसपी ने बताया कि बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट व तोडफ़ोड़ का आरोप लगा रहे हैं। एसपी के निर्देश पर जांच की जा रही है। अनंतपुरा थाने से इस संबंध में रिकॉर्ड मांगा गया है।
Published on:
04 Oct 2017 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
