कोटा

मिनी बस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, किया हंगामा

परिजन की पुलिस से हुई झड़प, कोटा मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास 2 लाख 51 हजार रुपए पर बनी सहमति

2 min read
मिनी बस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, किया हंगामा

रावतभाटा. चारभुजा झालर बावडी बप्पा रावल चौराहे पर रविवार दोपहर को मिनी बस की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मृतक के परिजन से झड़प हो गई। एकबारगी मामला तनावपूर्ण हो गया।

कुंडाल के विजयपुर गांव निवासी सूरजमल (55) पुत्र कंवर लाल मीणा बप्पा रावल चौराहे से सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही आरएपीपी की अनुबंधित मिनी बस ने उनको चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर थाने आ गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और परिजन भी पहुंच गए, पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अस्पताल में परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। शाम साढ़े 6 बजे एसडीएम कैलाश चंद्र गुर्जर की मध्यस्थता में 2 लाख 51 हजार रुपए मुआवजे पर समझौता हुआ। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मिनी बस चालक संतोष योगी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और गफलत से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया है। चालक पुलिस हिरासत में है और उसका मेडिकल करवाया है।
परिजन ने लगाए पुलिस पर आरोप
उप जिला अस्पताल में परिजन ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस को भी खूब खरी-खरी सुनाई। भैंसरोडगढ़ पुलिस जाप्ता भी मौके पर बुलाना पड़ा। परिजन ने आरोप लगाया कि गांव में मृतक की साली का लड़का निकट परिजन की युवती को लेकर फरार हो गया। इस बात पर मृतक सूरजमल पर युवती के परिजन और पुलिस दबाव बना रही थी। मृतक ने गांव छोड़ दिया और चारभुजा झालर बावडी आ गया, गांव छोड़ने की रिपोर्ट पुलिस को दी। लेकिन उसने कार्यवाही नहीं की इससे वह डिप्रेशन में था और दुर्घटना हो गई। अस्पताल और घटनास्थल पर दो बार परिजन पुलिस से उलझे। इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। उस मामले का दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं यह संयोग है।
कोटा रोड पर जाम लगाने का प्रयास
शाम 5 बजे तक मुआवजे की मांग को लेकर सहमति नहीं बन पाई तो किसान नेता कमल बोहरा, पंचायत समिति सदस्य दिनेश मीणा के नेतृत्व में कोटा मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए, जिसे अधिकारियों और पुलिस ने समझाइश कर हटाया। अस्पताल में पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी, पार्षद ज्योति पारेता, कयूम खां, इमरान खान, सुरेश रोहलन, वंदना शर्मा, मुनाफ खान, जाफ़र खान, बाड़ोलिया सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर मीणा, रामकुमार लोधा, लक्की सोनी समेत जनप्रतिनिधि पहुंचे और परिजन से समझाइश की।
एक घंटा चली समझौता वार्ता
मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर उप जिला अस्पताल में एसडीएम कैलाश चंद्र गुर्जर की मौजूदगी में मिनी बस ठेकेदार के प्रतिनिधि और मृतक के परिजन के बीच एक घंटा वार्ता चली। 2 लाख 51 हज़ार रुपए का मुआवजा तय हुआ और मौके पर मिनी बस सुपरवाइजर विजय शर्मा ने चेक सौंपा।

Published on:
11 Dec 2022 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर