
कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पिड़ावा निवासी मरीज मोहनलाल की मौत हो गई। कोरोना (Corona ) जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि पिड़ावा निवासी मरीज मोहन को पिड़ावा से शनिवार को एमबीएस में रेफर किया था, लेकिन उसके लक्षण कोरोना जैसे थे इसलिए उसे एमबीएस से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
कोटा में आठ कोरोना पॉजिटिव
कोटा. कोटा में रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में आठ कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें तीन महिलाएं व पांच पुरुष शामिल हैं। पॉजीटिव में पांच मकबरा और 3 भीमगंजमंडी के हुसैनी नगर निवासी हैं। सभी 40 से कम उम्र के हैं। मकबरा क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। मकबरा के अब तक 24 पॉजिटिव सामने आ चुके है। जबकि तेलघर के14, भीमगंजमंडी क्षेत्र के 3 मरीज मिले हैं। कोटा में रविवार सुबह तक कुल 40 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।
इधर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रिपोर्ट में संशोधन करते हुए कोटा में अब तक कुल 40 पॉजीटिव मरीज बताए हैं। कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि शनिवार को एक मरीज को रिपोर्ट में दो बार दर्शाने के कारण आंकड़ा 41 हुआ था। जयपुर स्तर पर इस संशोधित आंकड़े को अपडेट नहीं करवाया गया था। रविवार को कोटा में 8 मरीज पॉजीटिव आए, लेकिन जयपुर से जारी आंकड़ों में 7 मरीज पॉजीटिव बताए गए हैं।
Published on:
13 Apr 2020 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
