14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pie Summer Camp: जल्द शुरू होने जा रही मौज मस्ती की पाठशाला

Pie Summer Camp: गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की चाह के बीच तालियों की गूंज और हुनर सीखते बच्चे और किशोर। कुछ ऐसा ही नजारा पत्रिका इन एजुकेशन समर कैम्प में बल्लभबाड़ी स्थित जैन दिवाकर स्कूल में देखने को मिलेगा। समर कैम्प का आयोजन 30 मई से होगा।

2 min read
Google source verification
प्रतिभागियों के लिए पंजीयन चालू

जल्द शुरू होने जा रही मौज मस्ती की पाठशाला

Pie Summer Camp: कोटा. गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की चाह के बीच तालियों की गूंज और हुनर सीखते बच्चे और किशोर। कुछ ऐसा ही नजारा पत्रिका इन एजुकेशन समर कैम्प में बल्लभबाड़ी स्थित जैन दिवाकर स्कूल में देखने को मिलेगा। समर कैम्प का आयोजन 30 मई से होगा। इसमें कोटा की श्रेष्ठ फैक्लटी अपने अनुभव से प्रतिभागियों की प्रतिभा को चार चांद लगाएंगी।

25 विधाओं में प्रशिक्षण
शिविर में 25 से अधिक विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर सुबह 8.15 से 11.45 तक तीन पारियों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें सुबह 8.15 से 9.15 तक योगा, हीप हॉप डांस, स्पोकन इंग्लिश, फोटोग्राफी, स्केचिंग एण्ड ड्राइंग, डोल मैकिंग, गिटार, जर्नलिजम एण्ड इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा 9.30 से 10.30 तक फैशन डिजाइनिंग, मॉडलिंग, सिंथेसाइजर, इंटीरियर डिजाइनिंग, कथक डांस, डिजिटल मार्केटिंग एवं 10.45 से 11.45 तक बैसिक कम्प्यूटर, वॉलीवुड डांस, ब्यूटी केयर स्किन एण्ड हेयर स्पा, हैण्डराइटिंग इम्प्रूवमेंट (हिन्दी, इंग्लिश), मेहंदी, अबेकस लर्निंग व कैलीग्राफ्री का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नि:शुल्क वाटर पार्क का टिकट
समर कैम्प में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी वाटर पार्क का भी लुत्फ उठा सकेंगे। एआरएन राधिका रिसोर्ट की ओर से सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क वाटर पार्क का टिकट दिया जा रहा है।

ऐसे करवाएं फार्म जमा
समर कैम्प में भाग लेने वाले विद्यार्थी निर्धारित सेन्टर अग्रवाल टेलीकॉम स्टेशन, उपकार प्रिंटर, शॉपिंग सेंटर, विदुर नवोदय विद्यालय टीचर्स कॉलोनी, गणेश न्यूज एजेंसी महावीर नगर तृतीय, लाली डिपार्टमेंटल स्टोर विज्ञान नगर, जय माता दी एडवरटाइजिंग दादाबाड़ी व जैन दिवाकर स्कूल से फार्म लेकर प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अवसर का लाभ उठाएं।

ऑनलाइन पंजीयन पर 10 प्रतिशत की छूट
समर कैम्प के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर स्पेशल 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। प्रतिभागी श्चद्बद्गण्श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्डण्ष्शद्व पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। समर कैंप की अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए राजस्थान पत्रिका। इससे संबंधित जानकारी के लिए 97847-42312 पर सम्पर्क कर सकते हैं।