
पंचायतीराज चुनाव: सरपंच प्रत्याशी जीप में ले जा रहा था 2 पेटी अवैध शराब, पुलिस ने दबोचा
करवर. बूंदी जिले की बालापुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के एक प्रत्याशी को पुलिस ने रविवार रात को गश्त के दौरान दो पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को न्यायालय में पेश करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। थाना प्रभारी हरिराम जाजुन्दा ने बताया कि रविवार रात को पुलिसकर्मी जरखोदा रोड पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान जरखोदा की तरफ से एक जीप तेज गति से आ रही थी।
पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक जीप को तेज गति से भगा ले गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जीप को करवर थाने के सामने रोक लिया। पुलिस ने जब चालक से जीप भगाने के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जीप की तलाशी ली तो उसमें पीछे की सीट के नीचे देशी शराब की दो पेटियां मिली। पेटी में 8 6 देशी पव्वे रखे हुए थे।
पुलिस ने कार व शराब के पव्वों को जब्त कर लिया और चालक को थाने ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि जीप चालक बोरदा निवासी आत्माराम मीणा था, जो बालापुरा पंचायत में सरपंच पद का प्रत्याशी है। वह रविवार रात को अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। पुलिस ने आरोपी आत्माराम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Published on:
21 Jan 2020 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
