
कोटा के नयापुरा थाना इलाके में एमबीएस चिकित्सालय के ठीक सामने शुक्रवार सुबह चलती हुई लो फ्लोर बस (सिटी बस) में आग लग गई। इस पर बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गया। आग लगने के बाद बस के दोनों गेटों से सवारियों को तेजी से नीचे उतारा गया।
नगर निगम की ओर से शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन करने वाली कंपनी जयोस्तुते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सचिन द्विवेदी ने बताया कि बस चालक राजेश कुमार नायक और परिचालक भूपेन्द्र नायक स्टेशन की ओर से लॉ फ्लोर बस को ला रहे थे। इसी दौरान नयापुरा में एमबीएस चिकित्सालय के सामने सुबह करीब 11.20 मिनट पर अचानक बस के इंजन में तेजी से धुंआ उठने लगा, कुछ ही पलों में इससे आग की लपटें उठने लगी। इस पर चालक व परिचालक ने बस में बैठी करीब 25 सवारियों को नीचे उतारा। मामले की सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम पर दे दी थी। ऐसे में कुछ ही मिनट में दमकल पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर तक आग बुझा ली गई लेकिन बस का काफी हिस्सा जल चुका था।
बस चालक ने इंजन में धुंआ निकलते देखते ही बस को तुरंत सड़क किनारे ले लिया और सवारियों को बस में से तेजी से उतरने को कहा। इस पर सवारियां तेजी से नीचे उतरी। 2 मिनट में ही आग पूरी बस में फैल गई। ऐसे में चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
शहर के नयापुरा एमबीएस चिकित्सालय के सामने में बस में आग लगने की सूचना मिली। महज 5 मिनट में अग्निशमन मौके पर पहुंच गई। बस से पहले ही सवारियों को उतार लिया गया था। कुछ मिनटों पर आग बुझा ली गई। बस जल गई है। आग के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।
राकेश व्यास, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,
नगर निगम, कोटा।
Updated on:
04 Apr 2025 04:47 pm
Published on:
04 Apr 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
