23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota News: चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागने लगे यात्री

Kota Bus Caught Fire: चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 04, 2025

कोटा के नयापुरा थाना इलाके में एमबीएस चिकित्सालय के ठीक सामने शुक्रवार सुबह चलती हुई लो फ्लोर बस (सिटी बस) में आग लग गई। इस पर बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गया। आग लगने के बाद बस के दोनों गेटों से सवारियों को तेजी से नीचे उतारा गया।

नगर निगम की ओर से शहर में लो-फ्लोर बसों का संचालन करने वाली कंपनी जयोस्तुते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सचिन द्विवेदी ने बताया कि बस चालक राजेश कुमार नायक और परिचालक भूपेन्द्र नायक स्टेशन की ओर से लॉ फ्लोर बस को ला रहे थे। इसी दौरान नयापुरा में एमबीएस चिकित्सालय के सामने सुबह करीब 11.20 मिनट पर अचानक बस के इंजन में तेजी से धुंआ उठने लगा, कुछ ही पलों में इससे आग की लपटें उठने लगी। इस पर चालक व परिचालक ने बस में बैठी करीब 25 सवारियों को नीचे उतारा। मामले की सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम पर दे दी थी। ऐसे में कुछ ही मिनट में दमकल पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर तक आग बुझा ली गई लेकिन बस का काफी हिस्सा जल चुका था।

चालक की सुझबूझ से टला हादसा -

बस चालक ने इंजन में धुंआ निकलते देखते ही बस को तुरंत सड़क किनारे ले लिया और सवारियों को बस में से तेजी से उतरने को कहा। इस पर सवारियां तेजी से नीचे उतरी। 2 मिनट में ही आग पूरी बस में फैल गई। ऐसे में चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

देखें वीडियो:-

शहर के नयापुरा एमबीएस चिकित्सालय के सामने में बस में आग लगने की सूचना मिली। महज 5 मिनट में अग्निशमन मौके पर पहुंच गई। बस से पहले ही सवारियों को उतार लिया गया था। कुछ मिनटों पर आग बुझा ली गई। बस जल गई है। आग के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।

राकेश व्यास, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,
नगर निगम, कोटा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में कार में लगी आग, जलकर हो गई खाक, दहशत में आए लोग