11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

नांता स्थित क्रेशर प्लांट में घुसा पैंथर, 10 मिनट तक इधर-उधर घूमता रहा

नांता स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया के क्रेशर जोन में बुधवार देर रात एक पैंथर घुस गया। पैंथर क्रेशर प्लांट में करीब 10 मिनट तक इधर से उधर घूमने के बाद वहां से चला गया। पैंथर को देख प्लांट में काम कर रहे श्रमिकों के दहशत का माहौल पैदा हो गया। प्लॉट में लगे सीसीटीवी में पैंथर की गतिविधियां कैद हो गई।

Google source verification

नांता स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया के क्रेशर जोन में बुधवार देर रात एक पैंथर घुस गया। पैंथर क्रेशर प्लांट में करीब 10 मिनट तक इधर से उधर घूमने के बाद वहां से चला गया। पैंथर को देख प्लांट में काम कर रहे श्रमिकों के दहशत का माहौल पैदा हो गया। प्लॉट में लगे सीसीटीवी में पैंथर की गतिविधियां कैद हो गई।

यह भी पढ़ेें: प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को वाटर कैनन से चार बार पानी की बौछार करनी पड़ी

प्लांट मैनेजर रणजीत ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे के आसपास प्लांट में दो मजदूर मशीनों में रखरखाव का काम कर रहे थे। उसी श्रमिकों को एक पैंथर परिसर में घुमते दिखाई दिया। श्रमिक भय के चलते छुप गए। पैंथर करीब 10 मिनट तक इधर उधर घुमने के बाद वहां से चला गया। पैंथर शिकार की तलाश में प्लांट में घुसा लेकिन कुछ नहीं मिलने पर वापस चला गया। प्लांट के पीछे ही थर्मल की फ्लाईऐश का तालाब है। पैंथर तालाब की दीवार फांदकर ही प्लांट में घुसा।

पिछले साल सितंबर माह में कोटा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन परिसर में पैथर आने का वीडियो वायरल हुआ था। नवम्बर 2022 में भी नांता स्थित पुराने गढ़ में पैंथर घुस गया था, जिसे पकडऩे के लिए सवाईमाधोपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया था।