script‘पत्रिका’ का अभियान डॉक्टर के लिए बना ‘रक्षा कवच’, बोलीं- थैंक्स पत्रिका… साइबर ठगी से बचाया | Patrika campaign became a protector for doctors said- Thanks Patrika saved me from cyber fraud | Patrika News
कोटा

‘पत्रिका’ का अभियान डॉक्टर के लिए बना ‘रक्षा कवच’, बोलीं- थैंक्स पत्रिका… साइबर ठगी से बचाया

कोटा की एक महिला चिकित्सा पत्रिका की अधिकारी (एमओ) श्रृंखलाबद्ध खबरें पढ़कर साइबर ठगी से बच गई। उन्होंने इसके लिए राजस्थान पत्रिका का शुक्रिया अदा किया है।

कोटाDec 08, 2024 / 12:10 pm

Lokendra Sainger

कोटा में साइबर ठगी और साइबर अपराधों के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से शुरू किए गए पत्रिका रक्षा कवच अभियान से लोग जागरूक होकर साइबर ठगी से बच रहे हैं। कोटा की एक महिला चिकित्सा पत्रिका की अधिकारी (एमओ) श्रृंखलाबद्ध खबरें पढ़कर साइबर ठगी से बच गई। उन्होंने इसके लिए राजस्थान पत्रिका का शुक्रिया अदा किया है। महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ राशि पंवार ने अपने स्टाफ को भी पत्रिका के रक्षा कवच अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

ऐसी बची ठगी से

बूंदी जिले के रानीपुरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. राशि पंवार ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को भारत संचार निगम लिमिटेड का अधिकारी बताया और उनके नंबर का मिस यूज होने के कारण बंद करने की जानकारी दी। उस समय वह मरीज देख रही थी। ऐसे में उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल आया और नंबर को बंद करने की धमकी दी। डॉ राशि ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पत्रिका रक्षा कवच में प्रकाशित खबरें पढ़ रही थी।
ऐसे में उन्होंने उसको नंबर बंद करने के लिए बोल दिया। साथ ही दोबारा कॉल किया, तो इसकी शिकायत पुलिस में करने की हिदायत दी। इसके बाद उन्हें किसी भी तरह का कोई कॉल नहीं आया।
यह भी पढ़ें

‘MOU के बाद 10-12 फीसदी ही आ पाता है इन्वेस्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव

पत्रिका रक्षा कवच अभियान सराहनीय : एसपी

राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा पत्रिका रक्षा कवच अभियान सराहनीय है। इससे आमजन जागरूक हो रहे हैं। कोई भी सरकारी विभाग आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल या आधार की जानकारी नहीं मांगता। पुलिस किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। ऐसे में अगर आपके पास कभी भी इस तरह के कॉल आए तो इनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।- डॉ अमृता दुहन, सिटी एसपी कोटा

Hindi News / Kota / ‘पत्रिका’ का अभियान डॉक्टर के लिए बना ‘रक्षा कवच’, बोलीं- थैंक्स पत्रिका… साइबर ठगी से बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो