ऐसी बची ठगी से
बूंदी जिले के रानीपुरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. राशि पंवार ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को भारत संचार निगम लिमिटेड का अधिकारी बताया और उनके नंबर का मिस यूज होने के कारण बंद करने की जानकारी दी। उस समय वह मरीज देख रही थी। ऐसे में उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके कुछ देर बाद फिर कॉल आया और नंबर को बंद करने की धमकी दी। डॉ राशि ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पत्रिका रक्षा कवच में प्रकाशित खबरें पढ़ रही थी।
ऐसे में उन्होंने उसको नंबर बंद करने के लिए बोल दिया। साथ ही दोबारा कॉल किया, तो इसकी शिकायत पुलिस में करने की हिदायत दी। इसके बाद उन्हें किसी भी तरह का कोई कॉल नहीं आया।
पत्रिका रक्षा कवच अभियान सराहनीय : एसपी
राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाया जा रहा पत्रिका रक्षा कवच अभियान सराहनीय है। इससे आमजन जागरूक हो रहे हैं। कोई भी सरकारी विभाग आपसे आपके बैंक खाते की डिटेल या आधार की जानकारी नहीं मांगता। पुलिस किसी को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। ऐसे में अगर आपके पास कभी भी इस तरह के कॉल आए तो इनकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।-
डॉ अमृता दुहन, सिटी एसपी कोटा