23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में खेलों का महाकुम्भ शुरू…रंगारंग कार्यक्रम के साथ पाई स्कूल ओलम्पिक का आगाज

पत्रिका इन एज्युकेशन (पाई) और हिन्दुस्तान जिंक का साझा आयोजन

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 18, 2019

 

मोशन ग्रुप है प्रायोजक, शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग

 

कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में शुक्रवार को खेलों का महाकुम्भ शुरू हो गया है। ठिठुरती सर्दी के बावजूद खिलाडी अलसुबह ही श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में पहुंच गए और दमखम दिखाने से पहले जमकर पूर्वाभ्यास किया। कोटा में इस तरह का पहली बार आयोजन हो रहा है, इसको लेकर खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखने को मिला है। खेल प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के लिए पत्रिका इन एज्युकेशन (पाई) का आगाज शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। कोटा में पहली बार खेलों का महाकुंभ हो रहा।

 

Read More: मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ पाई ओलम्पिक …

 

हिन्दुस्तान जिंक के साझा आयोजन के तहत श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में पहले दिन खिलाडिय़ों से खचाखच भर गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला थे। अध्यक्षता मोशन एजुकेशन ग्रुप के निदेशक व मैनेजिंग डॉयरेक्टर नीतिन विजय ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य डीईओ रामस्वरुप मीणा थे। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका कोटा के सम्पादकीय प्रभारी राजेश त्रिपाठी, जीएम प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, सहायक निदेशक अजीत लुहाडिय़ा, डीईओ मुख्यालय माध्यमिक रिपूसुदन, डीईओ प्रारंभिक पुरुषोत्तम माहेश्वरी थे। इससे पहले अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षिका नीता डांगी ने किया।


झंडा रोहण व मार्चमास्ट की दी सलामी

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला ने पाई ओलम्पिक का झंडा रोहण व विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। उसके बाद प्रगति स्कूल, एमबी इंटरनेशल नयागांव, नालंदा स्कूल, एसआर पब्लिक स्कूल, डिसेंट स्कूल, अरिहंत पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक तलवंडी, होली मदर शारदा पब्लिक सी.सै. स्कूल, पदमपत सिंघानिया स्कूल, विद्यांजलि एकेडमी, लार्ड कृष्णा पब्लिक, केम्ब्रिज स्कूल, शिशु निकेतन उमावि कुन्हाड़ी, तनिष्क सी.सै. स्कूल, फुटबॉल छात्रावास, राउमावि महावीर नगर तृतीय, पुलिस लाइंस स्थित राउमावि, स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन समेत जिलेभर से आए स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट की सलामी दी। एमबी इंटरनेशल नयागांव व डिसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम ने समां बांध दिया। तालियों की गडगड़़ाहट से विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। प्रगति स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार बैण्डवादन किया।

– पांच दिवसीय है आयोजन


कोटा पाई टीम द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों के दमखम व जोश को परखने के लिए पांच दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रायोजक की भूमिका मोशन एजुकेशन ग्रुप निभा रहा। शिक्षा विभाग का भी इसमें विशेष सहयोग बना है। शिक्षा विभाग के खेल प्रकोष्ठ के विभिन्न खेलों से जुड़े प्रशिक्षक आयोजन को सफल बनाने में जुटे है। यह सभी स्कूल्स व शहरवासी के लिए ओपन खुला हुआ है।


– इनमें मिलेंगे पदक स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल

 

सभी विनर्स को व ई-सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। सर्वाधिक प्रतिनिधित्व स्कूल ट्राफी, सबसे अधिक मैच विजेता स्कूल ट्रॉफी व सबसे अधिक पाइंट (पाई स्कूल ओलम्पिक ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर) अर्जित करने वाले स्कूल को सुपर स्कूल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

– खेल जिंदगी बदलने का माध्यम


सांसद ओम बिरला ने कहा कि खेल व्यक्ति की जिंदगी को बदलने का सबसे बड़ा माध्यम है। यदि किसी नौजवान की जिंदगी को बेहतर बनाना है तो वह खेल से ही बन सकता है। खेल से जीवन में सबसे पहले अनुशासन आता है। अनुशासन से ही नौजवान चरित्रवान व देशभक्त बनता है। इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में खेल मैदान में जरूर जाना चाहिए। इतना बड़ा खेल कोटा में पहली बार हो रहा है। कोई जीतेगा व कोई हारेगा, लेकिन जीवन में नींव को मजबूत करेगा।

 

अध्यक्षता मोशन आईआईटी के निदेशक नितिन विजय ने कहा कि एक व्यक्ति भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने मेजर ध्यान चंद का उदाहरण देते हुए कहा कि अकेला व्यक्ति यदि हुनर है तो वह देश का नाम रोशन किया।

 


विशिष्ट अतिथि चीफ डीईओ रामस्वरुप मीणा ने कहा कि पत्रिका समूह के कोटा में खेलों के महाकुंभ के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाडिय़ों में बेहतर निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि विभाग हमेशा से ही प्रशासन व संस्थाओं से तालमेल से काम करता आ रहा है।