कोटा. शिक्षा नगरी में राजस्थान पत्रिका की पहल पर खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए पहली बार पाई स्कूल ओलम्पिक का भव्य आगाज शुक्रवार को हुआ । इसमें कोटा के सवा सौ से अधिक स्कूलों के ढाई हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाओं को प्रदर्शन किया। कोटा में इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है। इसको लेकर खेल प्रेमियों व खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखते ही बना ।
Read More: BIG NEWS: टाइगर ‘मिर्जा’ के बाद अब ‘लाडला’ ने छोड़ी रणथम्भौर की सल्तनत, क्या बंटेगा मुकुंदरा का राज
पत्रिका इन एज्युकेशन (पाई) ओलम्पिक का आगाज श्रीनाथपुरम् स्टेडियम में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ । हिन्दुस्तान जिंक के साझा आयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला, अध्यक्षता मोशन के निदेशक नीतिन विजय ने की । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीता डांगी ने किया ।
Read More: राजस्थान के इस रहस्यमयी आइलेंड को देख गोवा को भी भूल जाएंगे आप..
कोटा पाई टीम द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों के दमखम व जोश को परखने के लिए पांच दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजनकिया जा रहा है । आयोजन के प्रायोजक की भूमिका मोशन एजुकेशन ग्रुप निभाएगा।
ये खेल होंगे शामिल
प्रतियोगिता के तहत 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, लोंग जम्प, जेवलिन थ्रो, वॉलीबॉल, खो-खो, जूडो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, फुटबॉल, स्केटिंग, कबड्डी, रस्सा- कस्सी, हॉकी जैसे खेल होंगे।
इनमें मिलेंगे पदक
स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल सभी विनर्स को व ई-सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। सर्वाधिक प्रतिनिधित्व स्कूल ट्राफी, सबसे अधिक मैच विजेता स्कूल ट्रॉफी व सबसे अधिक पाइंट (पाई स्कूल ओलम्पिक ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर) अर्जित करने वाले स्कूल को सुपर स्कूल ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।