24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कबड्डी में अरिहंत स्कूल की टीम ने मारी बाजी

पाई स्कूल ओलम्पिक

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 18, 2019

 

कोटा. पाई स्कूल ओलम्पिक-2019 में (14 वर्ष तक) कबड्डी का फाइनल अरिहंत पब्लिक स्कूल चन्द्रेसल व स्वामी विवेकानंद महावीर नगर टीम के बीच खेला गया। मैच में अरिहंत पब्लिक स्कूल ने ५२ व स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम ने ३४ अंक प्राप्त किए। अरिहंत की टीम १८ रन से विजेता रही।
उद्घाटन का पहला मैच अरिहंत पब्लिक स्कूल चन्दे्रसल व रामावि पुलिस लाइंस टीमों के बीच हुआ।

 

Read More: कोटा में खेलों का महाकुम्भ शुरू…रंगारंग कार्यक्रम के साथ पाई स्कूल ओलम्पिक का आगाज

 

इसमें अरिहंत स्कूल ने ६८ व पुलिस लाइन स्कूल ने १७ अंक प्राप्त किए। अरिहंत स्कूल टीम ५१ रन से विजेता रही। दूसरा मैच चिल्ड्रन सी.सै. कोटा व राउमावि कैथून टीमों के बीच हुआ। इसमें चिल्ड्रन स्कूल टीम को १२ अंक व कैथून स्कूल टीम को ४० अंक प्राप्त हुए। कैथून टीम २२ अंक से विजेता रही। तीसरा मैच स्वामी विवेकानंद व मोदी पब्लिक स्कूल दादाबाड़ी के बीच खेला गया। इसमें स्वामी विवेकानंद स्कूल टीम ने ४६ अंक प्राप्त किए।

 

Read More: मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ पाई ओलम्पिक …

 

मोदी पब्लिक स्कूल टीम ने २४ अंक प्राप्त किए। स्वामी विवेकानंद स्कूल टीम २२ अंक से विजेता रही। सेमीफाइनल मैच कैथून राउमावि व स्वामी विवेकानंद स्कूल टीमों के बीच हुआ। इसमें कैथून टीम को ५ अंक प्राप्त हुए। स्वामी विवेकानंद स्कूल टीम ३१ अंक से विजयी रही। इसके अलावा अरिहंत पब्लिक स्कूल व डाबर बम्बोरी टीमों के बीच मैच था, लेकिन डाबर बम्बोरी टीम नहीं आने से अरिहंत को बाई मिला।

 

Read More: Good news: दोस्ती की डोर में बंधे शहंशाह और सुल्ताना

 


(१९ वर्षीय) में होली मदर शारदा पुलिस लाइंस व खेड़ली चेचट राउमावि टीम के बीच मैच हुआ। इसमें होली मदर शारदा टीम को १८ अंक व खेड़ली स्कूल को ६८ अंक प्राप्त हुए। खेड़ली स्कूल टीम ५० अंक से विजेता रही। राउमावि अमरपुरा व केवी वन टीम के बीच मैच हुआ। इसमें अमरपुरा टीम को ५० व केवी को ३४ अंक मिले। अमरपुरा टीम १६ रन से विजेता रही। सेन्ट्रल अकादमी पुलिस लाइंस व नालंदा अकादमी की टीमों के बीच मैच हुआ। इसमें सेन्ट्रल अकादमी ने ४३ अंक व नालंदा अकादमी स्कूल टीम ने ७५ अंक प्राप्त किए। नालंदा टीम ३२ अंक से विजेता रही।


प्रतियोगिताएं होंगी

– (१४ व १९ वर्ष)- ब्वायज व गल्र्स की १०० मीटर हीट।
– गल्र्स की शॉर्टपुट व डिस्कस थ्रो।

– (१४ व १९ वर्ष) की फुटबॉल।
– (१९ वर्ष) कबड्डी फाइनल मैच होगा।

– बैडमिंटन टीम इवेंट के मैच श्रीनाथपुरम स्टेडियम में होंगे।
– बास्केटबॉल व टेबल टेनिस के मैच नयापुरा स्टेडियम में होंगे।