16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मयूर नृत्य ने बांधा समां, भामाशाहों व विजेताओं को पुरस्कृत किया

विजयवर्गीय स्थानीय सभा महावीर नगर-केशवपुरा की ओर से दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन विनोबा भावे नगर िस्थत स्वामी रामचरण धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन फागोत्सव में प्रभु भजनों पर सभी मातृशक्ति एवं समाज बंधुओं ने फूलों की होली का आनंद लिया। भक्ति गीतों पर नृत्य किया और फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान राधा-कृष्ण का दरबार सजाया गया। मयूर नृत्य ने समां बांध दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Mar 26, 2024

मयूर नृत्य ने बांधा समां, भामाशाहों व विजेताओं को पुरस्कृत किया

मयूर नृत्य ने बांधा समां, भामाशाहों व विजेताओं को पुरस्कृत किया

विजयवर्गीय स्थानीय सभा महावीर नगर-केशवपुरा की ओर से दो दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन विनोबा भावे नगर िस्थत स्वामी रामचरण धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन फागोत्सव में प्रभु भजनों पर सभी मातृशक्ति एवं समाज बंधुओं ने फूलों की होली का आनंद लिया। भक्ति गीतों पर नृत्य किया और फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान राधा-कृष्ण का दरबार सजाया गया। मयूर नृत्य ने समां बांध दिया।
होली दहन मुहूर्त अनुसार वरिष्ठ जनों ने किया। इससे पहले महिलाओं ने होली का पूजन किया। दूसरे दिन होली स्नेह मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विजयवर्गीय स्थानीय सभा के अध्यक्ष विद्याधर विजय ने बताया कि समाज की 51 युवा प्रतिभाओं और समाजसेवियों का समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम रामलाल विजय, नरेश विजय (पवालिया), सीताराम विजय, हरिओम विजय को मुख्य अतिथि ने भामाशाह के रूप में सम्मानित किया।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोटा विजयवर्गीय समाज प्रतिष्ठित एवं शिक्षित समाजों की श्रेणी में आता है। युवाओं को समाज सेवा में आगे आना चाहिए। अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों एवं स्थानीय सभा के पदाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम महामंत्री रेवती विजय, आदित्य विजय, रविंदर, रामबाबू, चौथमल द्वारकाप्रसाद, महिला संयोजिका प्रियंका सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपिस्थत रहे।