लोगों ने बताया कि बालिका स्कूल में खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे के लिए जेरोक्स मांग रहे है। इसलिए राशनकार्ड की जेरोक्स करा रहे है। एक ही जेरोक्स के 15 रुपए वसूल रहे हैं। लोग राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर स्कूल पहुंच गए। निगम टीम में शामिल विभय माथुर ने बताया कि हमने किसी को राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर नहीं बुलाया और जेरोक्स कौन एकत्र कर रहा है, इस बारे में भी हम कुछ नहीं जानते। वहां कुछ लोग सभी से जेरोक्स लेकर एकत्र कर रहे थे। भीड़ लगने के बाद पुलिस ने निगम टीम को रवाना किया। इसी दौरान जेरोक्स एकत्र करने वाले युवक भी चले गए।
स्कूल के अन्दर दीवार के सहारे करीब 1 हजार से ज्यादा जेरोक्स बिखरी पड़ी थी। पूर्व पार्षद जगदीश मोहिल ने बताया कि हमने किसी को राशनकार्ड की जेरोक्स लेकर नहीं बुलाया। निगम की टीम राशन किट का वितरण कर रही थी, इसलिए यहां बैठे हैं।