10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: शिक्षा नगरी में 200 परिवारों को बेघर करने पर तुली सरकार

जेके नगर स्थित बॉम्बे योजना में पिछले 10 साल से रह रहे लोगों को हटाने के विरोध में बाशिंदों ने यूआईटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Nov 22, 2017

protest

कोटा . जेके नगर स्थित बॉम्बे योजना में पिछले 10 साल से रह रहे लोगों को हटाने के विरोध में बाशिंदों ने यूआईटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता को गुलाब भेंट कर मकान अलोट करने की मांग की। नव निर्माण सेना के अध्यक्ष हिम्मत सिंह हाड़ा ने कहा कि सरकार उजाडऩे की जगह बसाने की सोच रख मानवता का फर्ज अदा करें।

Read More: इलाज करवाकर आ रहा था घर, हाइवे पर दौड़ती कार ने कुचला ऐसे सिर की हो गई मौत

यहां रह रहे लोगों के पास मकान के राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, परिचय पत्र, बैंक पासबुक, यूआईटी की सर्वे चालान रसीद सहित कई प्रमाण हैं। जिन्हें मकान अलॉट किए गए थे वह बेच कर चले गए। जबकी इन मकानों को बेचने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने सर्वे कर प्रात्र परिवार को यहां मकान अलोट करने की मांग की है।

Read More: विलासगढ़ की इन राजकुमारियों ने किया था जल जौहर, पद्मावती की तरह इतिहास में नहीं मिली जगह


बाढ़ आने पर बसाया था इन परिवार को
हाड़ा ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व कोटा में जब बाढ आई थी, उस समय इन 200 परिवारों को यहां बसाया गया था, तभी से ये परिवार यहां निवास कर रहे हैं। इन परिवारों ने मांग की है कि यहां कई मकान खाली पडे़ हैं, यहां एक-एक व्यक्ति के नाम तीन-तीन भूखण्ड है।

Read More: इधर कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाया तो उधर अभियंता के दबाव में आकर JEn ने की खुदखुशी

यूआईटी सर्वे करवाकर उन मकानों में पात्र लोगों को बसाया जाए, जो भी राशि बनेगी वह देने को तैयार हैं। पीडि़त परिवारों की समस्या सुनने के बाद यूआईटी चैयरमेन ने कहा कि समस्या के समाधान के लिीए उचित मार्ग निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान नवीन खत्री, गोविंद नायक, राहुल खंडेलवाल, कमल दीक्षित, अभिषेक शर्मा, अनीसा बानो, रेशमा, आबिद अंसारी, रफीकमोहम्मद, सरदार पठान सहित कई लोग उपस्थित थे।