
रामगंजमंडी. फलोदी नगर से फलोदी माता मंदिर तक सोमवार को चूनड़ी यात्रा में उत्साह व आस्था का अदभुत नजारा देखने में आया। करीब डेढ़ किलोमीटर चूनड़ी यात्रा में भाग लेने की होड़ रही। महिलाओं मे उत्साह देखते बनता था। पुरुषों का समूह चूनड़ी यात्रा में शामिल हुआ पर महिलाओं की तुलना में पुरूषों की संख्या कम थी।
मेला मैदान में अध्यात्मिक पांडाल से चुनरी यात्रा प्रात: 10 बजे इंदौर सोशल ग्रुप की तरफ से प्रारंभ हुई। डीजे पर चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भक्तिपूर्ण स्वर लहरी बिखेरते गीत व फलोदी माता के जयकारों के घोष के साथ हाथों से चुनरी को उठाकर महिलाओं का समूह चलने लगा तो डी जे के साथ नवयुवक युवतियों व पुरूषों का समूह इन गीतों पर थिरकता हुए नाचते गाते चलता रहा।
मेला मैदान के जिस मार्ग से यह यात्रा निकाली उस नगर के परिवारिक सदस्यों ने चूनड़ी यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया। मेला मैदान से इंदौर मेड़तवाल नवयुवक संघ सोशल ग्रुप की चुनरी यात्रा का एक छोर जब मेला गेट से पंचायत समिति तक था उसी समय अध्यात्मिक पांडाल से नरसिंहगढ़ समाज की तरफ से चुनरी यात्रा को प्रारंभ किया गया था।
बसंत पंचमी के एक दिन पहले निकाली गई इस शोभायात्रा मे चुनरी को महिलाओं के समूह ने दोनों हिस्सों से पकड़ा हुआ था। भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण मेला मैदान की तरफ से वाहनों की निकासी पूर्णतया बंद कर दी गई।
चुनरी श्रृंगार फल प्रसादी चढ़ाई
चुनरी यात्रा माताजी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई तो चुनरी को लपेटा गया। लंबी चौड़ी इस चुनरी के साथ माताजी की प्रतिमा को फल प्रसादी सोलह श्रृंगार के सामान भेंट किये गए।
पंजाब का बैड़ रहा आकर्षण का केन्द
उत्साह व आस्था के संगम में पंजाब का बैड़ भी आकर्षण का केन्द्र रहा। घूम घूमकर इस बैड़ के कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों को रोमांचित किया।
Published on:
01 Feb 2017 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
