14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सफल रहा हाड़ौती बंद ….देखिए तस्वीरें…

कोटा. बूंदी मानधाता विवाद सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया हाड़ौती बंद छुटपुट घटनाआें को छोडकर सफल रहा।

2 min read
Google source verification
कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा। शहर के अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे। वही कुछ जगह बंद सर्मथकों व समुदाय विशेष लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी पैदा हुई लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते कोई अप्रिय घटना नही हुई। शहर के शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में बाजार के बीच फुर्सत के क्षणों में सुस्ताता एक रिक्शा चालक।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में स्टेशन क्षेत्र में विवाद के बाद जमा भीड़ व तैनात जाब्ता।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में स्टेशन क्षेत्र में विवाद के भीमगंजमंडी थाने पर प्रदर्शन करते लोग।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में स्टेशन क्षेत्र में विवाद के बाद गलियों में गश्त करता पुलिस जाब्ता।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में रैली के रूप में कोटा बंद कराने जाते बंद समर्थक।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में टिपटा क्षेत्र में बंद समर्थकों को आगे बढऩे से रोकते पुलिस अधिकारी।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में वल्लभनगर स्थित सोफिया स्कूल बंद कराने पहुंचे बंद समर्थक।

कोटा

विश्व हिन्दू परिषद की ओर सू हाड़ौती बंद के दौरान कोटा में बंद के दौरान सुनसान राजीव नगर।