18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा दशहरा मेला इस बार स्मार्ट रूप में भरेगा …देखिए तस्वीरें

कोटा. इस बार हाड़ौती की जनता के लिए 125 वां दशहरा मेला स्मार्ट होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दशहरा मैदान जल्द तैयार हो जाएगा। लिहाजा, न धूल उड़ेगी और न पैरों में पत्थर-कंकर चुभेंगे। बहुत कुछ नयापन भी देखने को मिलेगा। दो जगह फूड कोर्ट होगा। सर्कस भी आएगा और डिजनीलैंड भी। निगम में महापौर के कक्ष में मंगलवार को मेला समिति के साथ अनौपचारिक बैठक में कई मसलों पर सहमति बनी। महापौर, आयुक्त, और मेला समति सदस्यों ने मेला मैदान का निरीक्षण भी किया। महापौर महेश विजय, मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा, आयुक्त जुगलकिशोर मीणा ने मंगलवार सुबह मेला समिति के साथ करीब दो घण्टे तक दशहरा मैदान के चप्पे-चप्पे पर जाकर स्थिति देखी। महापौर ने कहा कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। शेष कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। दुकानों की स्थिति, प्रदर्शनियों का स्वरूप सब सुंदर नजर आएगा। मेला प्रांगण में एक नया स्थल बनेगा, जिसे देखने लोग आएंगे। मेला अध्यक्ष ने कहा कि टेण्डर सहित सभी प्रक्रियाओं को जल्द अमल में लाने की जरूरत है। आयुक्त मीणा ने कहा कि दशहरा से संबंधित सभी कार्यों का रोडमेप तैयार कर लिया गया है। इस दौरान सदस्य नरेंद्र सिंह हाड़ा, महेश गौतम लल्ली, रमेश चतुर्वेदी, प्रकाश सैनी, मीनाक्षी खंडेलवाल, मोनू कुमारी, उपायुक्त कृष्णा देवी मौजूद थी।

2 min read
Google source verification
कोटा

कोटा दशहरा मेला मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा निर्माण कार्य।

कोटा

कोटा दशहरा मेला मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा निर्माण कार्य।

कोटा

कोटा दशहरा मेला मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा निर्माण कार्य।

कोटा

कोटा दशहरा मेला मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा निर्माण कार्य।

कोटा

कोटा दशहरा मेला मैदान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहा निर्माण कार्य।