चम्बल में समाई, पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की यादें …देखिए तस्वीरें
कोटा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार शाम को कोटा पहुंची। कोटा-जयपुर राजमार्ग पर बूंदी और कोटा जिले के गांव-गांव में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। देर शाम कलश यात्रा भीतरिया कुंड पहुंची। जहां चम्बल नदी में कलश का विसर्जन किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी और सांसद ओम बिरला अस्थि कलश लेकर शाम सात बजे चम्बल नदी किनारे भीतरिया कुंड पहुंचे। यहां उनके साथ विधायक भवानी सिंह राजावत, संदीप शर्मा, हीरालाल नागर, चंद्रकांता मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आर.के मेहता, महापौर महेश विजय कलश को लेकर नौका में सवार होकर चम्बल के मध्य पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाज के विभिन्न वर्गों व सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए पहुंचे। अस्थि कलश लेकर आए सांसद ओम बिरला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि पूरा राष्ट्र शोकाकुल है। पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।