
उसने हज जाने के लिए सऊदी रियाल जमा किए, एक झटके में टूटे सपना, जाने क्या हुआ वाकया
हज पर जाना हर मुसलमान का सपना होता है। हज यात्रा की लॉटरी में नाम आना किसी लॉटरी से कम नहीं होता है। ऐसे की लॉटरी बूंदी के देई निवासी अब्दु़ल जब्बास की निकली। हज यात्रा की तैयारी के लिए विदेशी मुद्रा की जरूरत थी ताे कोटा आया और बैंक और दलाल से 5 हजार सऊदी रियाल खरीद लिए। वापस घर जाने के लिए बस स्टैण्ड आया तो नयापुरा बस स्टैण्ड पर जेबकतरे ने उसका पर्स उड़ा लिया। पर्स में 5 हजार सऊदी रियाल और 2 हजार रुपए थे। बस में चढ़ने के बाद पर्स संभाला तो उसके होश उड़ गए।
देई निवासी अब्दुल जब्बास ने नयापुरा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह हज यात्रा पर जाने के लिए कोटा में छावनी स्थित एसबीआई बैंक में सऊदी रियाल लेने गया था। बैंक से 3 हजार सऊदी रियाल लिए। फिर शॉपिंग सेंटर स्थित एक एजेंट के पास से 2 हजार सउदी रियाल और लिए। 5 हजार सऊदी रियाल (लगभग 1.17 लाख) व 2 हजार रुपए पर्स में रखकर पेंट में रख लिया। नयापुरा बस स्टैण्ड पर दोपहर 3.20 बजे वह देई लौटने के लिए कोटा-जयपुर वाया नैनवां बस में चढ़ा था। इस बीच ही किसी ने उसका पर्स उड़ा लिया।
Published on:
22 May 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
