18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाई समर कैम्प-2 : ऑनलाइन सीख सकेंगे जुम्बा, रोबोटिक्स सहित कई सलेक्टेड कोर्स

पाई की ओर से 18 से 30 जून तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई)

पत्रिका इन एजुकेशन (पाई)

कोटा. जयपुर. पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से ओर से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा समर कैम्प 16 जून को खत्म होने जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को इसके आखिरी कोर्स मॉकटेल की क्लासेज चलेंगी।

Read more : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को किया इधर-उधर, जानिए किसका कहां हुआ तबादला...

द फर्न होटल के जनरल मैनेजर राहुल जगियासी ने बताया कि उनकी टीम पार्टिसिपेंट्स को मॉकटेल कोर्स की ट्रेनिंग देगी। वहीं कैंडिडेट्स के उत्साह को देखते हुए पाई की ओर से 18 से 30 जून तक ' समर कैम्प 2Ó आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को जुम्बा, रोबोटिक्स, स्क्रैच कोडिंग, स्पोकन इंग्लिश, वैदिक मैथ्स, पर्सनैलिटी डवलपमेंट, एमएस एक्सल, मॉकटेल और मेहंदी डिजाइन जैसे सलेक्टेड कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Read more : ऑल इंडिया नीट पीजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग : द्वितीय राउंड का शेड्यूल बदला...

इसमें हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स पाई की वेबसाइट Pie.patrika.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए 9571777333 और 9929022232 पर फोन कर सकते हैं।