
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई)
कोटा. जयपुर. पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से ओर से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा समर कैम्प 16 जून को खत्म होने जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को इसके आखिरी कोर्स मॉकटेल की क्लासेज चलेंगी।
द फर्न होटल के जनरल मैनेजर राहुल जगियासी ने बताया कि उनकी टीम पार्टिसिपेंट्स को मॉकटेल कोर्स की ट्रेनिंग देगी। वहीं कैंडिडेट्स के उत्साह को देखते हुए पाई की ओर से 18 से 30 जून तक ' समर कैम्प 2Ó आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स को जुम्बा, रोबोटिक्स, स्क्रैच कोडिंग, स्पोकन इंग्लिश, वैदिक मैथ्स, पर्सनैलिटी डवलपमेंट, एमएस एक्सल, मॉकटेल और मेहंदी डिजाइन जैसे सलेक्टेड कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसमें हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स पाई की वेबसाइट Pie.patrika.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए 9571777333 और 9929022232 पर फोन कर सकते हैं।
Updated on:
15 Jun 2020 07:13 pm
Published on:
15 Jun 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
