PIE: पाई समर कैम्प शुरू, प्रतिभागियों में दिखा जोश
समर कैम्प में इस बार कोर्सेज खास तरह से डिजाइन किए गए हैं। इसमें सभी एज ग्रुप का खयाल रखा गया है।

कोटा . दोस्तों का साथ और हुनर निखारने का मौका, हर प्रशिक्षणार्थी में नया जोश, एक ही नहीं दो-दो कोर्सेज में अलग-अलग विद्या सीखने की ललक। कोई दोस्तों के साथ था तो कोई अपने परिजनों के साथ कोई नृत्य का सीख रहा था तो कोई सेल्फ डिफेंस के लिए प्रयासरत था।
PIE Summer camp: मिलेगा बहुत कुछ सीखने और निखरने का अवसर
ऐसा ही कुछ नजारा था पत्रिका इन एजूकेशन एवं वाइब्रेंट एकेडमी की ओर से दादाबाड़ी स्थित मोदी पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का। मंगलवार से शुरू हुए इस कैंप में पहले दिन ऑन स्पॉट पंजीयन के लिए प्रशिक्षणार्थियों में उत्साह देखा गया। बच्चों को बास्केटबॉल कैंप में बेसिक सिखाई गई। कोच उज्ज्वल शर्मा ने बच्चों को जनरल वार्मअप स्पेसिफिक वार्मअप, बॉडी स्टॉन्स, बेसिक ड्रिबल स्टॉन्स, बॉल पकडऩे का तरीका और बॉडी पोजीशन के बारे में बताया, रूल्स की जानकारी भी दी।
कोटा में बोले पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी-'संकल्प लें कि देश और समाज के लिए जीएंगे'
महाबली स्पोर्ट एकेडमी के कोच सैफ खान ने सेल्फ डिफेंस के 3 गुर बच्चों को सिखाए। हैंड ट्विस्ट की प्रैक्टिस करवाई। साथ ही नी बोन एंज्यरी व नोज बोन एंजरी से बचाव के गुर सिखाए। कार्टून मेकिंग की बारीकियां, भाव भंगिमाओं की जानकारी दी गई। यह कैम्प 6 जून तक चलेगा।
समर कैम्प में इस बार कोर्सेज खास तरह से डिजाइन किए गए हैं। इसमें सभी एज ग्रुप का खयाल रखा गया है। समर कैम्प को चार भागों में बांटा गया है। कैम्प के लिए ऑन स्पॉट पंजीयन भी चल रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष-9784742324 व 8003699405 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
10 फीसदी छूट
ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।
Read More:Tips: गर्मी में इस तरह रखे सेहत का ख्याल ....
यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
1. इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय।
2. स्टेशन स्थित अग्रवाल टेलीकॉम व अमित जेरोक्स।
3. नयापुरा स्थित सुनील न्यूज एजेंसी।
4. आर्य समाज रोड रामपुरा स्थित चौरसिया जेरोक्स।
5. शॉपिंग सेंटर फर्नीचर मार्केट स्थित उपकार प्रिंटर्स।
6. बोरखेड़ा प्रताप नगर स्थित भारत विद्यापीठ।
7. तलवंडी स्थित जेस कम्प्यूटर।
8. बजरंग नगर में किड्स कैसल स्कूल।
9. विज्ञान नगर में लाली डिपार्टमेंटल स्टोर।
10. दादाबाड़ी स्थित पंकज प्वाइंंट।
11. केशवपुरा लाल प्लाजा होटल स्थित ऐनन पब्लिसिटी।
12. महावीर नगर विस्तार योजना स्थित गणेश न्यूज एजेंसी।
13. स्वामी विवेकानंद नगर स्थित ब्राइट कम्प्यूटर।
14. तलवंडी में कलर ग्राफिक्स।
ये हैं प्रमुख कोर्स
सुबह 7 से 8 बजे तक : एरोबिक्स, सेल्फ डिफेंस, योगा, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, इवेंट मैनेजमेंट शामिल है।
सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक : एंकरिंग, गिटार, हिप हॉप, डांस, स्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, बेली डांस, इथिकल हेकिंग, जर्नलिजम, किचन गार्डनिंग, व बॉनसाई शामिल हैं।
सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक : कल्चरल डांस, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी केयर, स्क्रीन एंड हेयर स्पा, मेहंदी मेकिंग, हैंड राइटिंग, कार्टून मेकिंग, वेस्टर्न डांस, बेसिक कम्प्यूटर, एक्टिंग थियेटर व जाज फंक डांस का समावेश है।
सायं 5.30 से 6.30 बजे तक : बॉलीवुड डांस, केलिग्राफी, कथक डांस, अबेकस सालसा डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज