10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में सूअरों का आतंक, पार्क से लेकर अस्पताल तक खौफ में रहते हैं लोग

शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों ने आतंक मचा रखा है। अब पार्क से लेकर अस्पताल तक सूअरों के हमले से लोग परेशान हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Nov 28, 2017

Pigs attacked on the child

कोटा . विज्ञान नगर स्थित महात्मा गांधी पार्क में सूअरों से स्थानीय निवासी परेशान हैं। सोमवार को पार्क में खेल रहे बच्चे पर Pig ने हमला कर उसे काट लिया। महात्मा गांधी पर्यावरण समिति के सचिव आरसी नागर ने बताया कि पार्क की फाटक टूटी होने की वजह से मवेशी पार्क मे घुुस जाते हैं। मोहल्लेवासियों ने एक माह पूर्व पार्क की बदहाल अवस्था महापौर को बताई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पार्क में लााइटें नहीं हैं, जालियां टूटी पड़ी हैं, गेट खुला रहता है। गंदगी रहने से यहां मवेशी आ जाते हैं जो बच्चों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

Read More: बदबु से हुए परेशान तो निकाला ऐसा समाधान जिसने खड़ी हो गई दूसरों के लिए आफत


एमबीएस व जेके लोन अस्पताल से 28 Pig पकड़े
नगर निगम ने एमबीएस एवं जेके लोन अस्पताल के परिसरों को सूअरों के आतंक से मुक्त कराने के लिए सोमवार से अभियान प्रारम्भ कर दिया। निगम के दस्ते ने स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज प्रसाद की अगुवाई में 28 Pig पकड़े। उपायुक्त राजेश डागा ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों के परिसर में सूअरों के विचरण और इनसे लोगों को परेशानी की निरंतर शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई की गई।

Read More: कोटा की शान कमांडेंट चेतन चीता को सताने लगी अपने शहर की याद, जाहिर की आने की इच्छा


कांग्रेस कार्यकताओं का प्रदर्शन

एमबीएस चिकित्सालय परिसर जब तक आवारा मवेशियों से मुक्त नहीं होगा जब तक कांग्रेस पार्टी व आमजन आंदोलन करते रहेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के पुतले को पहले एमबीएस चिकित्सालय परिसर में घुमाया गया और उसके बाद बीच सड़क पर उसका दहन किया गया। कांग्रेस नेता कुंदन चीता ने बताया कि आंदोलन के तहत एक दिन छोड़कर एक दिन प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन नहीं जागा तो एक दिन जनप्रतिनिधियों का पुतला जलाया जाएगा। उसके बाद सुअरों को पकड़कर प्राचार्य के कक्ष में छोड़ा जाएगा। प्राचार्य के घर का घेराव किया जाएगा। धरना दिया जाएगा और उसके बाद भी प्राशासन नहीं जागा तो अमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

Read More: OMG: चित्राें के माध्यम से बच्चों नेे दी गहरी सीख

जो सुधार की मांग करने आए थे, वही अव्यवस्था कर चले गए

सोमवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन, नगर निगम व अस्पताल प्रशासन के पुतले को एमबीएस परिसर में घुमाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता पुतले को लेकर एमबीएस गेट के बाहर बीच सड़क पर ले गए और उसमें आग लगा दी। जो लोग व्यवस्था सुधारने की मांग करने आए थे वहीं लोग पुतला जलाकर आमजन के लिए परेशानी खड़ी करके चले गए। काफी देर तक पुतला बीच सड़क पर जलता रहा जिस कारण ट्रेफिक जाम हो गया।