12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौधे रोपे, देखभाल की जिम्मेदारी ली

राजस्थान पत्रिका की पहल पर शहर में जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है। कई जगह छोटे-छोटे ऑक्सीजोन भी विकसित किए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
haryalo.jpg

कोटा. राजस्थान पत्रिका के हरयालो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को हाड़ौती कॉलोनी स्थित सुमन पार्क में 51 पौधे रोप गए। यहां नीम बिल्व पत्र, आम, अमरूद, गुलमोहर सहित कई प्रकार के पौधे लगाए। यहां बाल कल्याण समिति की सदस्य मधुबाला शर्मा और अन्य समाज सेवियों ने पौधे रोपे और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। मधुबाला शर्मा ने कहा, मानसून के दौरान अन्य स्थानों पर भी पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की किल्लत ने पूरे देश के बेहाल कर दिया था, अब इससे सबक लेकर पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाने की जरूरत है। जहां पौधों की कमी है वहा तापमान भी ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की तर्ज पर हर क्षेत्र में लोगों को मिलकर छोटे-छोटे ऑक्सीजोन विकसित करने चाहिए। स्मार्ट सिटी कोटा को ग्रीन बनाने की जिम्मेदारी नागरिकों को खुद उठानी होगी। पत्रिका की पहल अनुकरणीय है। उधर, ब्राह्मण कल्याण परिषद उद्योग नगर मंडल की ओर से मानसरोवर कॉलोनी रायपुरा स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। मंडल सदस्यों ने मोटे महादेव आश्रम के महंत दशरथ दास महाराज के सान्निध्य में पौधे लगाए। संयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, मंडल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश तिवारी, मंडल प्रभारी पंकज शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।