कोटा. जिले के अयाना कस्बे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुरू हुए खेल महोत्सव के तहत सोमवार को अयाना के खेल मैदान पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा आयोजन प्रभारी मुकेश कुदालिया के सानिध्य में क्रिकेट, रस्साकसी तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अयाना तथा अयानी ग्राम पंचायत के गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां अयानी गांव से आई महिलाओं ने रस्साकसी में उत्साह से भाग लिया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने दमखम दिखाया। इस मौके पर गोलू मीणा, जुगल कटारिया, बन्टी नागर, अंकित चौधरी, अनिल पंकज, चिन्टू सोनी, गोबरी लाल मीणा समेत कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।