कोटा. पुलिस को बोरे में मिली महिला के शव के सनसनीखेज वारदात मामले मे ंसफलता मिल गई है । पुलिस ने इस जंघन्य हत्याकांड के मामले में जिस महावीर सिर्फ उर्फ मोहन आरोपी को कडी मशक्कत के बाद पकडा है वो सिरियल किलर निकला जो अब तक चार महिलाओ की हत्या कर चुका है । करीब तीन सप्ताह पहले कोटा के विज्ञाननगर थाना इलाके में एक अज्ञात महिला का शव बंद बोरे में मिला था जिसको तारो से बाधकर पटका गया है।
जिसकी शिनाख्त तीन दिन में हुई थी । हत्यारे ने महिला का पेट चीरकर उसके शरीर में उसके कपडो को रखकर तार से सील दिया था । पेट से मिले कपडे ओर डीएनए के आधार पर महिला की हुई पहचान के बाद कोटा पुलिस की कई टीमें दिन रात इस केस को खोलने में जुट गई थी क्यौकि आरोपी मजदूर तबके का था ओर मोबाइल फोन भी अपने पास नही रखता था इसलिए पुलिस का आरोपी तक पहुचना चुनौती बन गया था ।
करीब 300 जगहो के सीसीटीवी फुटेज पुलिस की टीमों ने खंगाले इसमें से एक कैमरे में आरोपी की धूधंली तस्वीर मिलने के बाद जब पुलिस की टीमो ने आरोपी की तलाश शुस् की तो पुलिस भी हैरान रह गई है। आरोपी सिरियल किलर निकला ओर उसका टारगेट सिर्फ महिलाए होती थी जिनको वो पहले संबध बनाने के लिए मजबूर करता ओर फिर विराध्ेा करने पर उनकी हत्या कर देता ।
पुछताछ में कोटा के उधौगनगर थाना इलाके में 1997 में हुई माॅ बेटी की हत्या करना भी आरोपी ने कबूला है वही निबांहेडा में भी साल 2003 में हुई हत्या व बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता रहते हुए जयपुर की सांगानेर फरार होने के बाद मफरूर घोषित था, इसके बाद से ही कोटा में निर्माणधीन मकानो में खुली मजदूरी का काम किया करता था। पुछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मूलत केकड़ी का रहने वाला है अब पकडे गए सिरिसल किलर से पुलिस पुछताछ में जुटी हुई है।
कोटा पुलिस के चुनौती बने इस केस के बाद पुलिस अधिकारियो ने चैन की सांस ली है ओर इस प्रकरण को खोलन के लिए पुलिस की साइबर सेल ओर इस वारदात के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी तक जुटे सभी पुलिसकर्मीयो की रैज के आई जी ओर एसपी ने सराहना की ।
विज्ञान नगर में गांधी गृह के पीछे स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे 24मई को सुबह बोरे में बंद नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी ।