कोटा. विधानसभा चुनाव के मध्यनजर शहर पुलिस अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाइयां कर रही है।
उद्योगनगर थानाधिकारी अनिल जोशी मय टीम ने 1 वर्ष से फरार चल रहे 20 हजार का ईनामी अपराधी सांगोद थाने के विनोदकला निवासी हरीश कुमार मीणा (46) को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरकेपुरम थाने में दर्ज दो धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार था। वहीं दो स्थाई वारंटी व 10 वारंटी गिरफ्तार किए हैं। स्थाई वारंटी सुरेश उर्फ गोविन्द, नत्थू चौहान, गिरफ्तारी वारंटी पीरूलाल, दिनेश, युवराज, कमलेश उर्फ कम्मू, रमेश कोली, अजय, अखिलेश नागर, शंकर जावा, विनोद कुमार एवं शिवराज मीणा को गिरफ्तार किया।