Illegal liquor: विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के तहत साइबल सेल व मण्डाना थाना पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) की 453 पेटिया मय वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 41 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब की खेप पकड़ी, एक गिरफ्तार
एसपी कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जिले की साइबर सेल के कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक बंजाब से अवैध शराब लेकर कोटा ग्रामीण से निकल रहा है। सूचना का अनुसंधान करने के बाद हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह की सूचना पर शनिवार को मण्डाना थाना पुलिस ने कसार पुलिया के पास नाकाबंदी कर कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें कार्टून रखे हुए थे और उसमें शराब की बदबू आ रही थी। ट्रक थाने लाया गया और तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रॉड 453 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए है। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के सेठवा थाना क्षेत्र के होहिला निवासी केसरीमल उर्फ केहरा विश्नोई (44) को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: पुलिस पर फायरिंग करने का एक अभियुक्त गिरफ्तार
एएसपी कोटा ग्रामीण अरुण माच्या ने बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस की साइबर सेल, डीएसटी टीम व मण्डाना थाना पुलिस की पिछले 10 दिन में अवैध शराब तस्करी की तीसरी बड़ी कार्रवाई है।