
the fight to yang man from had constable, torn up uniform
कोटा . पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने शनिवार को कोटा रेंज के 28 पुलिस निरीक्षकों के स्थानान्तरण कर उन्हें इधर से उधर किया है। इनमें कोटा शहर से दस निरीक्षकों को अन्य जिलों में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों से कोटा शहर में 9 निरीक्षक लगाए गए हैं।
Read More: रविवार की सुबह शहर में लगा खुशियों का मेला, हमराह लेकर आया सेहत का सवेरा
आईजी की ओर से जारी सूची के अनुसार यातायात निरीक्षक कालूराम वर्मा, महावीर नगर थानाधिकारी ताराचंद बंशीवाल व भीमगंजमंडी सीआई रामखिलाड़ी मीणा को बारां, अनंतपुरा सीआई अनिल जोशी, नयापुरा सीआई हरीश भारती व पुलिस लाइन से नाथूलाल मीणा को बूंदी, पुलिस लाइन से जयप्रकाश बेनीवाल, दादाबाड़ी सीआई रामकिशन, आरकेपुरम सीआई धनराज मीणा व कैथूनीपोल सीआई प्रमोदकुमार शर्मा को झालावाड़ लगाया गया है।
इसी तरह मदनलाल खटीक को कोटा ग्रामीण से, अजीत सिंह व श्रीकृष्ण गढ़वाल को बूंदी से, लक्ष्मणसिंह चौधरी, अमरसिंह राठौड़, संदीप विश्नोई व राजेन्द्रकुमार मीणा को बारां से, हेमराज व हर्षराज सिंह को झालावाड़ से कोटा शहर लगाया गया है।
जबकि कैथून सीआई पुष्पेन्द्रसिंह आड़ा, कोटा ग्रामीण से यशोराज मीणा, बूंदी से रामानंद मीणा, झालावाड़ से सुनील कुमार झांझडिय़ा व किशोर सिंह को बारां, हेमंत गौतम व जगदीश प्रसाद मीणा को बारां से झालावाड़ लगाया गया है। सुमन सिंह व महेन्द्र कुमार मीणा को बारां से कोटा ग्रामीण में लगाया है।
Read More: सोच समझ कर बैठे कोटा की सिटी बस में, एक महिला के लिए जानलेवा बनी सिटी बस
गौरतलब है कि कुछ समय पहले पुलिस शहर एसपी अंशुमान भौमिया ने भी शहर थानाधिकारियों को इधर-से उधर किया था। पुलिस लाइन से कुछ निरीक्षकों को थाने में लगाया वहीं थाने से कुछ निरीक्षकों को लाइन में लगाया था।
Published on:
11 Mar 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
