
जयपुर की महिला का शव बारां में मिला, ब्लांइड मर्डर का खुलासा हुआ तो चौंकी पुलिस,जयपुर की महिला का शव बारां में मिला, ब्लांइड मर्डर का खुलासा हुआ तो चौंकी पुलिस
कोटा . छबड़ा (बारां). जंगल में दबे मिले महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को बारां पुलिस ने भीलवाड़ा नीचा गांव निवासी भगवान सिंह मीणा (28) को गिरफ्तार किया है। बापचा थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि भगवान सिंह ने 15-20 दिन पहले महिला की हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया था।
थानाधिकारी के अनुसार, पूछताछ में भगवान सिंह ने बताया कि पूर्व में दो बार उसकी शादी हो चुकी है। पति-पत्नी में विवाद के बाद दोनों ही महिलाएं उसे छोड़कर जा चुकी हैं। जयपुर में बेलदारी करने के दौरान 2 माह पूर्व जयपुर स्टेशन पर मिली 30 वर्षीय महिला करीना को भगवान अपने साथ गांव ले आया।
वारदात वाले दिन खेत में विवाद होने पर भगवान ने लकड़ी से महिला के सिर पर वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पकड़े जाने के डर से उसने जंगल में गड्ढा खोद महिला के शव को दबा दिया।
मंगलवार को मवेशियों को ढूंढने के लिए जंगल में पहुंचे चरवाहे ने बदबू आने पर जमीन में शव दबा देखा तो पुलिस को सूचना दी। बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया। कोटा से पहुंची एफएसएल टीम ने मृतका के सैंपल लिए। गुरुवार को मृतका का बारां चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया व शव का अंतिम संस्कार करवाया।
अजीब आवाज निकालती थी
पूछताछ में आरोपी भगवान सिंह ने बताया कि मृतका करीना रात के समय अजीब आवाजें निकालती थी, जिससे वह डर जाता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने पर उसने महिला के सिर पर लकड़ी मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
Published on:
05 Mar 2020 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
