8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 हजार दे रहा है या फिर तुझे थाने में बंद करूं….

शहर में हर चौराहे से अवैध रूप से बजरी ला रहे इन ट्रकों को पकड़ा नहीं जा रहा, बल्कि इनसे चौराहा पार करने के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है।

2 min read
Google source verification
Police

कोटा .

बजरी पर रोक क्या लगी, अवैध खनन करने वालों से लेकर पुलिसवालों तक की चांदी हो गई। रात के अंधेरे में होने वाले अवैध बजरी परिवहन में पुलिस जमकर वसूली कर रही। राजस्थान पत्रिका द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सब कुछ सामने है। शहर में हर चौराहे से अवैध रूप से बजरी ला रहे इन ट्रकों को पकड़ा नहीं जा रहा, बल्कि इनसे चौराहा पार करने के एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है।
ऐसे किया स्टिंग
बुधवार मध्यरात्रि शहर में एंट्री प्वॉइंट बडग़ांव से लेकर एग्जिट बोरखेड़ा तक ट्रक में बैठकर जब राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने सफर किया। जहां भी ट्रक रोका गया, संवाददाता ट्रक चालक के साथ पैसे की सौदेबाजी देखता रहा। साथ ही, इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी करता रहा। दो-पांच सौ रुपए से पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं दिखे। ट्रक चालक से बड़ी रकम की मांग करते रहे। पैसा लेने के बाद ट्रक में क्या है, यह भी देखना उचित नहीं समझा। चौराहे दर चौराहे ऐसे पार हो गए मानो पुलिस इन्हीं की चौकीदारी कर रही हो। तीन प्वॉइंट पर ट्रक मालिक को कुल 5000 रुपए देने पड़े, और खाली करते वक्त भी स्पॉट पर 1000 रुपए पुलिसकर्मी झटक ले गए।

Read More: टारगेट' डाक विभाग का, बोझ झेल रहे उपभोक्ता.
500 नहीं, 2500 लेंगे
नयापुरा चौराहा पार होने के बाद जैसे ही बजरी से भरा ट्रक पहुंचा तो पहले बाइक पर दो युवक आए। इन्हें ट्रक में बैठे संवाददाता ने 500 रुपए का नोट देने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके कुछ देर बाद पुलिस जीप भी वहां पहुंच गई। ऐसे में ट्रक के पीछे चल रहा मालिक भी पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने मालिक से 2500 रुपए एंट्री के लिए और ट्रक को पास कर दिया।

Read More: 2 साल से नहीं है शिक्षक, बच्चे क्या पढेंगे...
रात 12:40 80 फीट रोड तिराहा,आगे वाले के भी दे
ट्रक जैसे ही 80 फीट तिराहे पर पहुंचा तो बोरखेड़ा पुलिस चौकी की बाइक पर एक पुलिसकर्मी आया और 'एंट्रीÓ ट्रक के नीचे उतरकर देने के लिए कहा। इस पर संवाददाता नीचे उतरा और 500 रुपए दे दिए। इस पर पुलिसकर्मी ने एक हजार रुपए की मांग की। उसने आगे चल रही एक पुलिस जीप के लिए 1000 रुपए और भी मांगे, लेकिन जब संवाददाता ने नहीं दिए तो वह चला गया।

सावधान कोटावासियों! ढाई महीने रहिए संभलकर...
रात 12.55 बोरखेड़ा पुलिया,दो हजार ही लूंगा नहीं तो चल थाने
80 फीट तिराहे से जैसे ही बोरखेड़ा पुलिया की तरफ ट्रक रवाना हुआ तो बोरखेड़ा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल व एक अन्य कांस्टेबल ने जीप को ट्रक के आगे लगा दिया। हैड कांस्टेबल ट्रक की फाटक पर आया। संवाददाता ने उसे 500 रुपए देने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया। 2 हजार रुपए देने की कहकर जीप के पास चला गया। संवाददाता नीचे उतरा और जीप के पास जाकर 1000 रुपए देने की बात कही तो वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए बोला, 2 हजार दे रहा है या फिर तुझे थाने में बंद करूं । करीब 10 मिनट तक बहस चलती रही, गाड़ी मालिक पीछे आ गया और 2000 रुपए देकर ट्रक को पास कराया।
खाली करते समय भी 1000 रुपए
ट्रक मालिक ने बताया कि जैसे ही संवाददाता ट्रक को आधा खाली होने के बाद वहां से रवाना हुआ, कुछ देर बाद बोरखेड़ा पुलिस के ही दो जवान वहां पर आए और ट्रक मालिक से 500 के दो नोट लेकर ही हटे।