भारत विकास परिषद आई बैंक व आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान कोटा चैप्टर के तत्वाधान में तथा पुलिस अधीक्षक चौधरी की अध्यक्षता में नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला हुई। इसमें उपस्थित पुलिसकर्मियों को नेत्रदान एवं रक्तदान के संबंध में बताया गया तथा नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए आग्रह किया। विडियो के माध्यम से नेत्रदान लेने के बारे में बताया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों में 75 अधिकारी व कर्मचारियों नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे। भारत विकास परिषद आई बैंक के प्रांतीय प्रभारी किशन पाठक, भारत विकास परिषद माधव शाखा के सचिव नरेंद्र गुप्ता व शाखा के नेत्रदान संकल्प प्रभारी चंद्रप्रकाश नागर, आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान कोटा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. के के कंजोलिया व चेप्टर के संयोजक डाक्टर सुरेश पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन, पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक मनोज कुमार, संचित निरीक्षक राजेश सोनी सहित पुलिस लाइन एवं थानों से उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।