
20 thousand consumers are unable to deposit electricity bill online
रावतभाटा. कोरोना संक्रमण व गर्मी के कारण घर बैठे- बैठे आमजन ने 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली फूंक दी। अन्य माह की अपेक्षा मार्च में करीब 4 लाख यूनिट की अतिरिक्त खपत हुई है। यह चार लाख यूनिट 20 लाख रुपए से ज्यादा की मानी जा रही है। गर्मी बढऩे के साथ खपत और ज्यादा बढ़ जाएगी। कोरोना संक्रमण को लेकर 21 मार्च से लॉक डाउन है। इसके तहत सभी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं। आमजन को घरों में ही रहने को कहा है। घर में बैठे- बैठे लोगों ने दिनभर पंखे व टीवी चलाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ गई। मार्च में करीब 4 लाख यूनिट की अतिरिक्त खपत हुई। उधर निगम अधिकारियों का कहना है कि उक्त बिजली 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। लॉकडाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे में व्यावसायिक बिजली की खपत करीब बंद हो गई है। वहीं घरेलू खपत ज्यादा बढ़ी है।
यह है स्थिति
उपखंड में 24 हजार 500 बिजली के कनेक्शन हैं। इसमें घरेलू, व्यवसायिक व कृषि कनेक्शन शामिल हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में 93 लाख 72 हजार 519 यूनिट बिजली की ख्खपत हुई थी, जो फरवरी में बढ़कर 96 लाख 9 हजार 742 यूनिट हो गई। मार्च में 4 लाख अतिरिक्त यूनिट की खपत हुई।
इस तरह से बढ़ी खपत
अन्य दिनों में आमजन सुबह स्नान कर बाजार में निकल जाता है। फिर वह अपने काम में व्यस्त हो जाता हंै। उसे दिन भर टीवी की याद भी नहीं आती। ऐसे में टीवी, पंखे, कूलर कम चलते हैं। ऐसे में लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों मे रहने से दिनभर टीवी, पंखे, कूलर चलाना शुरू कर दिए। थोड़े दिनों में गर्मी ज्यादा बढऩे पर एसी भी शुरू हो जाएंगे।
बढ़ी है खपत
- बिजली की खपत इस माह 4 लाख यूनिट बढ़ गई है। यह बिजली 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे खपत भी बढ़ती जाएगी।
-महावीर बैंसला, एईएन, अजमेर विद्युत वितरण निगम, रावतभाटा
Published on:
30 Apr 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
