6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में घर बैठे लोगों ने फूंक डाली 20 लाख की बिजली, एक माह में ही खप गई 1 करोड़ बिजली यूनिट

Electricity, power unit, rawatbhata parmanu bijli ghar, JVVNL, Coronavirus, Covid-19, lockdown in India, CM AshokGehlot: कोरोना संक्रमण व गर्मी के कारण घर बैठे- बैठे आमजन ने 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली फूंक दी।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 30, 2020

 20 thousand consumers are unable to deposit electricity bill online

20 thousand consumers are unable to deposit electricity bill online

रावतभाटा. कोरोना संक्रमण व गर्मी के कारण घर बैठे- बैठे आमजन ने 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली फूंक दी। अन्य माह की अपेक्षा मार्च में करीब 4 लाख यूनिट की अतिरिक्त खपत हुई है। यह चार लाख यूनिट 20 लाख रुपए से ज्यादा की मानी जा रही है। गर्मी बढऩे के साथ खपत और ज्यादा बढ़ जाएगी। कोरोना संक्रमण को लेकर 21 मार्च से लॉक डाउन है। इसके तहत सभी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं। आमजन को घरों में ही रहने को कहा है। घर में बैठे- बैठे लोगों ने दिनभर पंखे व टीवी चलाना शुरू कर दिया है। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ गई। मार्च में करीब 4 लाख यूनिट की अतिरिक्त खपत हुई। उधर निगम अधिकारियों का कहना है कि उक्त बिजली 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। लॉकडाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे में व्यावसायिक बिजली की खपत करीब बंद हो गई है। वहीं घरेलू खपत ज्यादा बढ़ी है।

Read More: लॉकडाउन: कोटा में फंसे 74 कोचिंग स्टूडेंट्स को निकाला, 2 बसों से रावतभाटा पहुंचाया, घर आते ही छलक पड़ी आंखें

यह है स्थिति

उपखंड में 24 हजार 500 बिजली के कनेक्शन हैं। इसमें घरेलू, व्यवसायिक व कृषि कनेक्शन शामिल हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में 93 लाख 72 हजार 519 यूनिट बिजली की ख्खपत हुई थी, जो फरवरी में बढ़कर 96 लाख 9 हजार 742 यूनिट हो गई। मार्च में 4 लाख अतिरिक्त यूनिट की खपत हुई।

Read More: कोटा शहर से गांवों में पहुंचा कोरोना, दो पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प, ग्रामीणों में दहशत

इस तरह से बढ़ी खपत

अन्य दिनों में आमजन सुबह स्नान कर बाजार में निकल जाता है। फिर वह अपने काम में व्यस्त हो जाता हंै। उसे दिन भर टीवी की याद भी नहीं आती। ऐसे में टीवी, पंखे, कूलर कम चलते हैं। ऐसे में लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों मे रहने से दिनभर टीवी, पंखे, कूलर चलाना शुरू कर दिए। थोड़े दिनों में गर्मी ज्यादा बढऩे पर एसी भी शुरू हो जाएंगे।

बढ़ी है खपत

- बिजली की खपत इस माह 4 लाख यूनिट बढ़ गई है। यह बिजली 20 लाख रुपए से ज्यादा की है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे खपत भी बढ़ती जाएगी।

-महावीर बैंसला, एईएन, अजमेर विद्युत वितरण निगम, रावतभाटा