इस बारे में निर्देश पत्र जारी
राजस्थान में शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने राज्य के सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस बारे में निर्देश पत्र जारी कर दिए हैं। इसमें कहा है कि फरवरी में शुरू हुई
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों को मासिक 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान करने के लिए रूफ टॉफ सौर ऊर्जा स्थापित किया जाना है। पंचायती राज संस्थाओं को इस योजना में एक हजार रुपए की राशि प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायती राज संस्थाओं को योजना के संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित कर उनके घरों पर रूफ टॉफ सोलर लगवाना होगा।
यह भी पढ़ें – 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या इस राशि से बढ़ेगी पंचायतों की आय
योजना में प्रोत्साहन राशि ग्राम पंचायतों के पीडी खातों में जाएगी। ग्राम पंचायत सौ घरों को भी प्रोत्साहित कर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाती है तो उसके खाते में एक लाख रुपए पहुंचेंगे। इस राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में उपयोग किया जा सकेगा। पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था में ग्राम पंचायत कार्यकारी एवं पंचायत समिति व जिला परिषद मॉनिटरिंग संस्था मानी जाती है।
तय किया गया है मासिक लक्ष्य
आदेशों में बताया गया है कि मिशन अन्त्योदय सर्वे 2020 के अनुसार, राजस्थान के 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 722 घरों में से 9 लाख 27 हजार 901 घरों को योजना के तहत लक्षित किया गया है। इसके लिए जुलाई तक 45395, अगस्त तक 1 लाख 85 हजार 550, सितबर तक 3 लाख 71 हजार 160 तथा दिसबर तक 9 लाख 27 हजार 901 घरों में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है।