3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस शहीद दिवस : साहस, सम्मान और शौर्य की दिखी झलक…

शहर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में प्रहरी-2019 कार्यक्रम की शृंखला में एक शाम पुलिस के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया  

2 min read
Google source verification
पुलिस शहीद दिवस : साहस, सम्मान और शौर्य की दिखी झलक...

पुलिस शहीद दिवस : साहस, सम्मान और शौर्य की दिखी झलक...

कोटा. पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को पुलिस कोटा शहर व लायंस क्लब कोटा नॉर्थ की ओर से शहर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में प्रहरी-2019 कार्यक्रम की शृंखला में एक शाम पुलिस के नाम कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमें पुलिस विभाग पर आधारित विशेष नाटक का मंचन किया गया। देश भक्ति गीत, क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं प्रीत जहां की रीत सदा..., कर चले हम फिदा जानो तन..जैसे गीतों ने मनमोह लिया। बालिका सुरक्षा एवं पुलिस नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इसके बाद सोनिया शर्मा के निर्देशन में आत्मरक्षा कार्यक्रम व महिला पुलिस कमाण्डो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति के जज्बे को लेकर बजरंग व्यायामशाला द्वारा क्रेन पर करतब दिखाए। कुणाल गंधर्व द्वारा नृत्य करके बैलगाड़ी के पहिए के साथ रोचक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में विभिन्न अपराधों की गुत्थी सुलझाने पर मुनीन्द्र सिंह, श्याम सुन्दर, हर्षराज सिंह, देवेश भारद्वाज, अमर सिंह, अनीस अहमद, मनोज सिकरवार, नीरज कुमार, राजेन्द्र कविया, श्योजीराम सहित कई थानाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरिक्षक कोटा रेंज रवि दत्त गौड़ ने कहा कि पुलिस के लिए सबसे पहले देश व समाज सेवा होता है।

कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त एल.एन. सोनी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित, जिला कलक्टर ओमप्रकाश कसेरा, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन, कर्नल तरूण, अशोक मून्दड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, सहआयोजक प्रोजेक्ट चेयरमेन वरूण रस्सेवट व अध्यक्ष नितिन भण्डारी, सचिव दिनेश शर्मा समेत अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीद 292 पुलिस जवानों को पुष्पचक्र अर्पित

पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्मान परेड का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीन चक्र फायर कर शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी रवि गौड़ कार्यक्रम ने शहीदों को याद करते उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओम कसेरा, पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील, शहर दिलीप सैनी, ग्रामीण एएसपी पारस जैन सहित पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डीआईजी रवि गौड़ ने सम्मान परेड का निरीक्षण कर शहीदों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर 147 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

पौधारोपण किया
पुलिस लाइन खेल मैदान में अधिकारियों ने पौधारोपण किया। सभी ने पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल का प्रण लिया।