
प्रीति सिंह पारीक (फोटो: पत्रिका)
Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल की चकाचौंध दुनिया भर के सिनेप्रेमियों और कलाकारों को आकर्षित करती है। इस बार दुनिया के प्रमुख फिल्म फेस्टिवल में कोटा की जरी साड़ी की चमक ने मौजूद दर्शकों को अपनी चमक से चकाचौंध किया है। फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राजा राजमन्नार की पत्नी ज्योति राजामन्नार ने रेड कारपेट पर कोटा की जरी साड़ी की चमक को बढ़ाया है। साड़ी को कोटा की प्रीति सिंह पारीक ने डिजाइन कर तैयार किया है। पारीक ने बताया कि कोटा की पारंपरिक जरी साड़ी कान्स फिल्म फेस्टिवल में आकर्षण का केंद्र रही। साड़ी की खूबसूरती, बुनाई और उस पर की गई कारीगरी को काफी पसंद किया गया।
प्रीति ने बताया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में ज्योति राजामन्नार ने दो दिन में अलग अलग साडियां पहनी। पहले दिन बारिक बुनाई वाली एकल टिश्यू साड़ी, दूसरे दिन प्रीति की सलाह पर गहरे भूरे रंग की मेटैलिक जरी साड़ी पहनी, जिसमें भारतीय वनस्पति, फूलों और लेमिंगों से प्रेरित डिजाइन थे।
डबल टिश्यू तकनीक से बनी इस साड़ी में असली सोने-चांदी के धागों का उपयोग किया है, जिसे तैयार करने में तीन महीने का समय लगा। इस साड़ी को आभूषणों और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के हैंडबैग्स के साथ स्टाइल किया गया, जिसने पारंपरिक और वैश्विक फैशन का सुंदर तालमेल प्रस्तुत किया। इससे पहले भी कई प्रयात हस्तियां कोटा साड़ी की कायल हो चुकी हैं।
Updated on:
24 May 2025 01:32 pm
Published on:
24 May 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
