
मृतक जया शर्मा की फाइल फोटो: पत्रिका
Kota Suicide Case: कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर अफोर्डेबल हाउसिंग इलाके में गुरुवार रात एक युवती ने घर पर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान जया शर्मा के रूप में हुई, जो बीएड कर चुकी थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सीआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जया पिछले दो माह से मानसिक तनाव में थी। उसके पिता का दो महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से वह गुमसुम रहने लगी थी।
घर में उसकी मां के अलावा और कोई नहीं रहता था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। जया की मां एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है और घटना के समय ड्यूटी पर थी। घटना की जानकारी मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
07 Jun 2025 02:00 pm
Published on:
07 Jun 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
