23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

जूनाखेड़ा-अकलेरा सेक्शन पर 110 किमी प्रतिघंटा से दौड़ाने की तैयारी

रेल संरक्षा आयुक्त का जूनाखेड़ा-अकलेरा सेक्शन का दो दिवसीय निरीक्षण आज से

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jan 17, 2023

कोटा. रामगंजमंडी से भोपाल रेलवे की नई लाइन परियोजना के अर्न्तगत जूनाखेड़ा-अकलेरा सेक्शन का कमीशनिंग के लिए मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा बुधवार व गुरुवार को सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। ट्रैक को 110 किमी प्रति घंटे की गति से रेल संचालन के लिए डिजाइन किया गया है।

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से जूनाखेड़ा एवं अकलेरा यार्ड व सेक्शन में मोटर ट्राॅली निरीक्षण तथा अंतरिम रूप से दोनों स्टेशनों के मध्य स्पीड ट्रायल किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कोटा सहित मुख्यालय जबलपुर एवं कोटा के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ-साथ भोपाल मंडल में गुना-बीना सेक्शन के कंजिया से पिपरईगांव स्टेशनों के मध्य लाइन दोहरीकरण के लिए चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद 20 जनवरी को मध्य वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से स्पीड ट्रायल कर फिट होने का अनुमति दी जाएगी। इससे आंशिक निरस्त कोटा-बीना-कोटा मेमो का संचालन पूर्व की भांति किया जा सकेगा। कार्य पूरा होने के बाद इस खण्ड पर रेल यातायात सुगम हो जाएगा।

फैक्ट फाइल

सेक्शन की कुल दूरी – 27 किलोमीटर

मार्ग पर मुख्य ब्रिज – 6टनल – एक 397 (मीटर टनल)

ट्रैक की रेल संचालन क्षमता – 110 किमी प्रति घंटा