6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों से खूली लूट : निजी बस संचालकों ने 300 से 1000 रुपए तक बढ़ाया किराया, जानिए कहां का कितना किराया…

होली को देखते हुए निजी बस संचालकों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी। जयपुर का किराया ही 300 से 320 रुपए तक वसूला जा रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 28, 2018

Bus fare

कोटा . कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे सवा लाख से ज्यादा बच्चों को होली की छुट्टियां मिली हैं और विद्यार्थी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टेैण्ड पर भीड़ बढ़ गई है। इसी बीच निजी बस संचालक इस मौके को चांदी कूटकर भुना रहे। छात्रों से मनमर्जी किराया लिया जा रहा। कई स्थानों का तो डेढ़ गुना तक किराया कर दिया गया।

Read More: बजरी माफिया का दुस्साहस: परिवहन निरीक्षक को डम्पर से कुचलने का प्रयास


पत्रिका टीम ने मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर्स के बुकिंग दफ्तरों की पड़ताल की तो चौंकाने वाली किराया वसूली सामने आई। जयपुर का किराया ही 300 से 320 रुपए तक वसूला जा रहा। आम दिनों में यह 200 रुपए ही लिया जाता है। जब टीम ने उनसे किराया कम करने के लिए कहा तो उनका कहना था कि अभी ही नहीं कमाएंगे तो कब कमाएंगे।

Read More: खुलासा: प्लास्टिक सर्जरी कराकर चेहरा बदलना चाहता था रुद्राक्ष का हत्यारा, गुगल से सीखे अपराध के तरीके

रोडवेज की तरफ रुझान कम
रोडवेज बस स्टैण्ड पर हालांकि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ तो अधिक रही, लेकिन निजी बसों की तुलना में इनमें यात्रियों की कमी रही। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि कोचिंग छात्रों को यदि परेशानी हो रही है तो रोडवेज प्रशासन बस भेजने को तैयार है। इस संबंध में कोचिंग संचालकों को सूचित भी कर दिया गया है। रोडवेज में किराया भी वही लिया जाएगा जो अब तक लिया जा रहा है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने बताया कि नियमानुसार स्लीपर कोच बस को पार्टी के लिए बुक किया जा सकता है। ये बसें एक ही स्थानों पर बुक होती हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने इनका कोई भी किराया निर्धारित नहीं कर रखा है।


ये वसूल रहे किराया

स्लीपर सीट
गंतव्य तय वसूली तय वसूली
जयपुर 300 450 200 300
जोधपुर 380 500 280 380
उदयपुर 350 500 200 300
दिल्ली 700 1000 500 700
कानपुर 1000 2000 800 1000
अहमदाबाद 800 1000 500 700