
कोटा . कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर रहे सवा लाख से ज्यादा बच्चों को होली की छुट्टियां मिली हैं और विद्यार्थी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टेैण्ड पर भीड़ बढ़ गई है। इसी बीच निजी बस संचालक इस मौके को चांदी कूटकर भुना रहे। छात्रों से मनमर्जी किराया लिया जा रहा। कई स्थानों का तो डेढ़ गुना तक किराया कर दिया गया।
पत्रिका टीम ने मंगलवार को निजी बस ऑपरेटर्स के बुकिंग दफ्तरों की पड़ताल की तो चौंकाने वाली किराया वसूली सामने आई। जयपुर का किराया ही 300 से 320 रुपए तक वसूला जा रहा। आम दिनों में यह 200 रुपए ही लिया जाता है। जब टीम ने उनसे किराया कम करने के लिए कहा तो उनका कहना था कि अभी ही नहीं कमाएंगे तो कब कमाएंगे।
रोडवेज की तरफ रुझान कम
रोडवेज बस स्टैण्ड पर हालांकि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ तो अधिक रही, लेकिन निजी बसों की तुलना में इनमें यात्रियों की कमी रही। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि कोचिंग छात्रों को यदि परेशानी हो रही है तो रोडवेज प्रशासन बस भेजने को तैयार है। इस संबंध में कोचिंग संचालकों को सूचित भी कर दिया गया है। रोडवेज में किराया भी वही लिया जाएगा जो अब तक लिया जा रहा है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा ने बताया कि नियमानुसार स्लीपर कोच बस को पार्टी के लिए बुक किया जा सकता है। ये बसें एक ही स्थानों पर बुक होती हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने इनका कोई भी किराया निर्धारित नहीं कर रखा है।
ये वसूल रहे किराया
Published on:
28 Feb 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
