
कोटा. जेकेलोन अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अस्पताल में बेहतर सफाई व्यवस्था देखने को मिलेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर होने वाली सफाई व्यवस्था को मॉडल माना गया है। निजी कम्पनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को अस्पताल में बेहतर सफाई को लेकर डेमो दिया। रेलवे स्टेशन पर मशीनों से सफाई करवाने की तर्ज पर ही अस्पताल में भी कवायद शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने कम्पनी के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे हैं।
गौरतलब है कि जेकेलोन अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठेके पर दी हुई है। काफी दिनों से यहां की सफाई व्यवस्था बदहाल है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा ने बताया कि अस्पताल में बेहतर सफाई को लेकर विचार किया है। इस दिशा में सोच रहे है। कम्पनी के अधिकारी आए थे। उनसे डेमो लिया है।
हॉस्टल मार्ग की बदली सूरत
कोटा. एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित रेजीडेंट पीजी हॉस्टल मार्ग की सूरत बदल गई है। यहां सीसी रोड बन गया है। इससे चिकित्सकों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
राजस्थान पत्रिका में 12 अक्टूबर के अंक में पीजी हॉस्टल में सड़क व उसकी बदहाली को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। उसमें रेजीडेंट डॉक्टर ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर 'तो आपातकालीन सेवाएं नहीं देंगेÓ की चेतावनी दी थी। उसके बाद 13 अक्टूबर जिला कलक्टर ओम कसेरा एमबीएस अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे। उस समय रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोनी व अन्य रेजीडेंट डॉक्टरों ने हॉस्टल मार्ग पर सीसी रोड बनाने की मांग का ज्ञापन दिया था। जिला कलक्टर ने तुरंत नगर विकास न्यास को सीसी रोड बनाने के आदेश दिए थे। उसके बाद न्यास ने यहां 8 लाख 27 हजार रुपए की लागत से 98 मीटर लम्बाई व 55 मीटर चौड़ा सीसी रोड बनाया। इसका कार्य अब पूरा हो चुका है
Published on:
10 Jan 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
