19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

होटल में चल रहा देह का व्यापार, दो बंगाली युवतियां और ग्राहक दबोचा

prostitution racket देह व्यापार में लिप्त युवतियां एक दिन का सौदा 5 हजार में करता था दलाल  

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Aug 20, 2019

कोटा. नयापुरा थाना पुलिस ने पीटा एक्ट में कार्रवाई करते हुए नयापुरा बस स्टैंड स्थित एक होटल से दो युवतियों को वेश्यावृत्ति करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक दलाल युवक को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नयापुरा बस स्टैंड स्थित एक होटल में वेश्यावृत्ति का कार्य चल रहा है। जिस पर थाना पुलिस ने दो बोगस ग्राहक भेजकर मामले की तस्दीक कराई। सूचना पुख्ता होने पर देर रात को होटल पर छापा मारा गया।

जहां पश्चिम बंगाल की दो युवतियों शबनम खातून व शबीना खातून को वेश्यावृत्ति करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके से एक दलाल सोहिल खान को भी गिरफ्तार किया गया। देह व्यापार में लिप्त युवतियां शबीना खातून व शबनम खातून को कोटड़ी निवासी दलाल शानू दिल्ली व कानपुर से कोटा में देह व्यापार करने के लिए लेकर आया था।

13 व 15 अगस्त को आई थी कोटा –

देह व्यापार के लिए युवतियों को नयापुरा होटल व सब्जीमंडी होटल के अलावा दो-तीन जगह भी वेश्यावृति करवाई गई। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक शानू कोटा में वेश्यावृत्ति करने के लिए एक युवती को 13 अगस्त 2019 व दूसरी युवती को 15 अगस्त 2019 को कोटा में लेकर आया था। यहां दोनों युवतियों को नयापुरा स्थित होटल व सब्जीमंडी स्थित राधिका होटल में रखा देह व्यापार में लिप्त युवतियों ने बताया कि उन्हें दोनों होटलों के अलावा शहर की 2-3 अन्य होटलों में भी ले जाया गया था जिनके वह नाम नहीं जानती।

देह व्यापार में लिप्त युवतियां एक दिन का सौदा 5 हजार में करता था दलाल –

आरोपी युवक शानू दोनों युवतियों को 5 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कोटा में देह व्यापार करने के लिए लाया था। देह व्यापार से प्राप्त रकम आरोपी युवक युवतियों के एकाउंट में ट्रांसफर कर देता था। गिरफ्तार एक युवती ने दिल्ली के इमरान नाम के युवक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रखे हैं। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

बिना आईडी और पहचान पत्र के ही होटल संचालक ने दे दिया रहने को कमरा –


कोटा में संचालित होटल संचालक चंद लाभ के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कमरा किराए पर देने में गुरेज नहीं करते। जिससे शहर की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद इन होटलों में आसानी से शरण ले लेता है और पुलिस प्रशासन उनकी तलाश में यहां से वहां भटकती नजर आती है। व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है। नयापुरा थाना पुलिस द्वारा बस स्टैंड स्थित होटल व सब्जीमंडी स्थित होटल में दोनों युवतियों को बिना आईडी को पहचान पत्र के होटल संचालक ने कमरा दे रखा था। नयापुरा थाना पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक से जानकारी जुटा रही है।

युवतियों को लाने वाले दलाल की तलाश में पुलिस –

नयापुरा थाना पुलिस द्वारा पीटा एक्ट में कार्रवाई के बाद मुख्य आरोपी कोटड़ी निवासी शानू फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक सोनू ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर रखा है। आरोपी युवक गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी इलाके का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है।